दिल्ली में नहीं होगी कक्षा नौवीं और 11वीं की परीक्षा, मिड टर्म के आधार पर घोषित किये जायेंगे रिजल्ट

दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसौदिया ने आज घोषणा की कि हमने परीक्षा और एडमिशन की प्रक्रिया की समीक्षा की और यह निर्णय किया कि कक्षा नौवीं और 11वीं की परीक्षाएं जिन्हें पहले स्थगित किया गया था अब उन्हें रद्द कर दिया जाये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2021 6:11 PM

दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसौदिया ने आज घोषणा की कि हमने परीक्षा और एडमिशन की प्रक्रिया की समीक्षा की और यह निर्णय किया कि कक्षा नौवीं और 11वीं की परीक्षाएं जिन्हें पहले स्थगित किया गया था अब उन्हें रद्द कर दिया जाये.

दिल्ली सरकार ने यह निर्णय कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर लिया है. मनीष सिसौदिया ने बताया कि 12 अप्रैल को सरकार ने यह परीक्षाएं स्थगित की थी, जिसे अब रद्द कर दिया गया है.

Also Read: एबी डिविलियर्स की वाइफ ने शेयर की वामिका और अपनी बेटी की अनदेखी तसवीरें, अनुष्का का आया प्यारा मैसेज

सरकार ने यह फैसला किया है प्राइवेट स्कूल कक्षा नौवीं और 11वीं के बच्चों को उनकी मिड टर्म की परीक्षा के आधार पर प्रमोशन दें. साथ ही सरकार ने यह आदेश भी दिया है कि किसी भी बच्चे को अभी स्कूल ना बुलाया जाये और उनका रिजल्ट व्हाट्‌सएप या एसएमएस के जरिये उन्हें बताया जाये और डिटेल रिजल्ट वे स्कूल के वेबसाइट पर देखें.

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version