Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार आम आदमी पार्टी ने 20 विधायकों के टिकट काट दिए है. कुछ सीटों पर उनके परिवार वालों को टिकट दिया है. इस बार पार्टी ने फीडबैक के आधार पर विधायकों का टिकट काटा है. बात दें कि इस बार आम आदमी पार्टी का प्रयास है कि दिल्ली की सत्ता पर चौथी बार जीत हासिल किया जाए.
AAP ने 20 विधायकों का काटा टिकट
- उत्तम नगर से AAP विधायक नरेश बाल्यान का इस बार टिकट काट दिया गया है. इस सीट पर मौजूद विधायक की पत्नी को मौका मिला है.
- नरेला से आम आदमी पार्टी के विधायक शरद कुमार का टिकट कट गया है
- तिरमारपुर सीट से आप के बड़े नेता दिलीप पांडे का टिकट काट दिया गया है.
- कस्तूरबा नगर सीट से वर्तमान विधायक मदन लाल को इस बार टिकट नहीं मिला है.
- आम आदमी पार्टी के आदर्श नगर से विधायक पवन शर्मा को इस बार मौका नहीं मिल है
- मुंडका सीट से धर्मपाल लाकड़ा को भी इस बार बेटिकट कर दिया है.
- मादीपुर से गिरीश सोनी ल टिकट काटकर मंगोलपुरी की विधायक राखी बिडलान को इस बार मौका दिया गया है.
- चांदनी चौक सीट से प्रह्लाद साहनी का टिकट इस बार काट दिया गया है.
- जनकपुरी से राजेश ऋषि का टिकट काटकर प्रवीण कुमार को मौका दिया गया है
- पालम सीट से आमआदमी पार्टी ने भावना गौड़ का टिकट काट दिया गया है.
- बिजवासन सीट से इस बार आप ने सुरेन्द्र भारद्वाज को उम्मीदवार बनाया है और भूपिंदर सिंह को इस बार मौका नहीं मिला है.
- जंगपुरा से आप के बड़े नेता मनीष सिसोदिया को टिकट दिया गया है
- देवली सीट से दो के विधायक प्रकाश जारवाल की जगह प्रेम चौहान को टिकट दिया है.
- त्रिलोकपुरी विधानसभा से वर्तमान विधायक रोहित कुमार की जगह अंजना पारचा को उतारा गया है.
- कृष्णा नगर सीट से एसके बग्गा के बेटे को इस बार पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है.
- किराडी सीट से ऋतुराज झा की जगह बीजेपी के पूर्व विधायक अनिल झा को मौका मिला है.
- मुस्तफाबाद सीट से हाजी यूनुस की जगह आदिल खान पर पार्टी ने भरोसा जताया है.
- शाहदरा सीट से विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल की जगह जितेंद्र सिंह को टिकट दिया है.
- सीलमपुर सीट से अब्दुल रहमान की जगह पार्टी ने जुबैर अहमद को टिकट दिया है.
- वहीं मटिया महल सीट से पार्टी ने गुलाब सिंह की जगह सुमेश शौकीन को टिकट दिया है
यह भी पढ़ें.. Delhi Election News: बीजेपी के दूसरे लिस्ट में इन बड़े नामों को मिल सकती है जगह
यह भी पढ़ें.. लाडली बहन, मंदिरों को सौगात और 300 यूनिट बिजली.. दिल्ली में बीजेपी कर सकती है बड़े वादे