Delhi Election 2025: अग्रवाल समाज ने AAP को दिया समर्थन
Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा समर्थन मिला है. अग्रवाल समाज ने दिल्ली में AAP को मदद देने का एलान किया है
Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार के बीच, अग्रवाल समाज का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मिला. इस मुलाकात के बाद, अग्रवाल समाज ने आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया है. मुलाकात के दौरान, अरविंद केजरीवाल ने अग्रवाल समाज को भरोसा दिलाया कि अगर उनकी पार्टी दिल्ली में चौथी बार सरकार बनाती है, तो समाज के हितों का विशेष ध्यान रखा जाएगा. उन्होंने समाज के प्रतिनिधिमंडल के साथ करीब 40 मिनट तक बैठक की, जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, “हमारा प्रयास रहेगा कि अग्रवाल समाज को हर संभव सहायता मिले, और अगर हमारी सरकार बनती है, तो हम समाज के विकास के लिए कई योजनाएं लागू करेंगे.दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर चुनाव प्रचार इस समय जोर-शोर से चल रहा है, और तीनों प्रमुख दल—आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस—चुनाव के बाद सत्ता की कुर्सी पाने का दावा कर रहे हैं’.
चुनाव तिथियां और परिणाम
दिल्ली विधानसभा चुनाव के तहत मतदान 5 फरवरी 2025 को होगा, और चुनाव परिणाम की घोषणा 8 फरवरी 2025 को की जाएगी। अगर आम आदमी पार्टी जीत हासिल करती है, तो यह लगातार चौथी बार सरकार बनाने का रिकॉर्ड कायम करेगी। वहीं, यदि भाजपा को जीत मिलती है, तो 26 वर्षों बाद वह सत्ता में लौटेगी.
ये भी पढ़ें : Delhi Assembly Election 2025 : प्याज की कीमत ने बढ़ाई बीजेपी की टेंशन, 52 दिन में सुषमा स्वराज भी नहीं बदल सकीं चुनावी फिजा
ये भी पढ़ें : Timarpur Vidhan Sabha: दलबदलू बिट्टू आप को चौथी बार जीत दिलाने के लिए कड़े मुकाबले में फंसे
ये भी पढ़ें : दिल्ली सरकार घर बनवाएगी, केंद्र सरकार जमीन दें, केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा लेटर