कांग्रेस के हैट्रिक से गदगद बीजेपी, खत्म हुआ 27 सालों का इंतज़ार
Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन फिर एक बार लाचार दिखा है. पिछले तीन चुनाव से पार्टी का दिल्ली में खाता तक नहीं खुला है.
Delhi Election 2025: दिल्ली के नतीजों से बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. कांग्रेस को फिर एक बार बिना सीटों के लिए संतुष्ट रहना पड़ा है.दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के नेतृत्व में 15 साल तक सरकार चलाने के बाद सत्ता से जो बाहर हुई, अबतक वापसी नहीं हो पाई है. हालांकि पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार कांग्रेस की वोट हिस्सेदारी में दो प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई है. कांग्रेस को करीब 6.4 प्रतिशत वोट हासिल हुई. जबकि 2020 के विधानसभा चुनाव में उसे 4.26 प्रतिशत वोट मिले थे.
कांग्रेस ने लगाई हार की हैट्रिक
दिल्ली में कांग्रेस को बहुत कुछ हासिल नहीं हुआ है. पार्टी का प्रदर्शन पिछले बार के लगभग स्थिर रहा. दिल्ली 2020 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 4% के करीब वोट मिला था और इस बार 6% से ही संतुष्ट रहना पड़ा है. इस चुनाव में 12 सीटें ऐसी हैं जहां आम आदमी पार्टी को भाजपा से जितने मतों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा उससे अधिक मत कांग्रेस को मिले हैं.
यह भी पढ़ें.. प्रवेश वर्मा के सीएम बनने के क्यों लग रहे कयास? क्या है इसके पीछे का कारण
बीजेपी ने खत्म किया 27 सालों का राजनीतिक सूखा
दिल्ली में बीजेपी को आखिरी बार साल 1993 में कीट हासिल हुई थी. साल 1998 में आखिरी बार सुषमा स्वराज के हाथों में दिल्ली की कमान थी. बीजेपी लगातार उसके बाद दिल्ली में चुनाव हारते रही है. बीजेपी का सबसे बुरा दौर साल 2015 में आया जब पार्टी को महज 3 सीटें ही मिली. इस बार बीजेपी ने 27 सालों बाद चुनाव जीत कर बड़ा करिश्मा की है. सबकी निगाहें अब दिल्ली में बीजेपी किसे सीएम चेहरा बनाएगी इसपर टिकी हुई है.
यह भी पढ़ें.. 2% के खेल से कैसे केजरीवाल हुए फेल? बीजेपी ने जीती 48 सीटें
यह भी पढ़ें.. Delhi Result : दिल्ली के बाद पंजाब में भी आप को हिला सकती है बीजेपी, मिलने लगे संकेत