‘मुझे दो बार CM आवास से बाहर निकाला’, चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सीएम आतिशी का पहला बयान, बीजेपी पर जोरदार हमला

Delhi Election 2025: दिल्ली की सीएम आतिशी ने चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद बीजेपी पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें जो सीएम आवास मिला है उसका अलॉटमेंट केंद्र की बीजेपी सरकार ने कैंसल कर दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार उनके अधिकार छीन सकती है लेकिन दिल्ली के लोगों के लिए काम करने से नहीं रोक सकती है.

By Pritish Sahay | January 7, 2025 5:36 PM

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद दिल्ली की सीएम आतिशी ने बीजेपी पर जोरदार हमला किया है. सीएम आतिशी ने बीजेपी पर जमकर हमला किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें जो सीएम आवास मिला है उसका अलॉटमेंट बीजेपी सरकार ने कैंसिल कर दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि हमारा घर हमसे छीना जा रहा है. आतिशी ने दावा किया कि बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने मुझे तीन महीने में दूसरी बार मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकाला है. बीजेपी सोचती है कि वे हमारे घर छीनकर, हमें गाली देकर और मेरे परिवार के बारे में बुरा बोलकर हमें काम करने से रोकेंगे. वे हमारे घर छीन सकते हैं, हमारा काम बंद कर सकते हैं लेकिन दिल्ली के लोगों के लिए काम करने के हमारे जुनून को नहीं रोक सकते.

जरूरत पड़ी तो आपके घर में रहूंगी- आतिशी

दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा कि दिल्ली को लोगों के लिए काम करने से उन्हें कोई नहीं रोक सकता है. अगर जरूरत पड़ी तो मैं दिल्ली के लोगों के घरों में रहूंगी. उन्होंने कहा कि तीन महीने पहले भी मेरा सामान सड़क पर फेंक दिया गया था. बीजेपी को याद रखना चाहिए, आज जब उन्होंने मुझे फिर से मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकाल दिया है, तो मैं शपथ लेती हूं कि मैं दिल्ली की हर महिला की सुरक्षा सुनिश्चित करूंगी. उन्होंने कहा कि सरकार दिल्ली के लोगों के लिए लगातार काम कर रही है.

दिल्ली विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान

बता दें, चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है. दिल्ली में एक ही चरण में मतदान होंगे. मतदान की तारीख 5 फरवरी है. जबकि, मतगणना 8 फरवरी को होगी. चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दिल्ली के लोगों से वोट करने की अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र में अपनी भागीदारी बढ़ाएं. नये साल में पहली बारी दिल्ली की है. हमें उम्मीद है कि दिल्ली दिल से वोट करेगी.

केजरीवाल ने लॉन्च किया गीत फिर लाएंगे केजरीवाल

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान हो गया है. इधर, आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को पार्टी का प्रचार गीत जारी किया है. आप ने प्रचार गीत फिर लाएंगे केजरीवाल लॉन्च किया है. यह गीत तीन मिनट 29 सेकेंड का है. यह गीत दिल्ली में आप की सरकार के कार्यकाल के दौरान की उपलब्धियों को लेकर बनाया गया है.  

Also Read: दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Next Article

Exit mobile version