Delhi Election 2025: सीएम आतिशी ने लिखा चुनाव आयोग को पत्र, रमेश बिधूड़ी के भतीजे पर मारपीट और धमकी का आरोप

Delhi Election 2025: चुनाव आयोग को लिखे पत्र में आतिशी ने बीजेपी पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बिधूड़ी के भतीजे दिल्ली चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं.

By Pritish Sahay | January 21, 2025 11:27 PM
an image

Delhi Election 2025: दिल्ली की सीएम आतिशी ने बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के भतीजे मारपीट का आरोप लगाया है. आतिशी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि बीजेपी प्रत्याशी के भतीजे ने कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की है. उन्हें डराया-धमकाया है. आतिशी कालकाजी से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी हैं. उन्होंने चुनाव अधिकारी को पत्र लिखकर रमेश बिधूड़ी के भतीजे के खिलाफ शिकायत दर्ज की है.

बीजेपी पर गुंडागर्दी का आरोप

चुनाव आयोग को लिखे पत्र में आतिशी ने बीजेपी पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बिधूड़ी के भतीजे दिल्ली चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं. आतिशी ने कहा कि बीजेपी नेता के भतीजे और अन्य कार्यकर्ताओं ने आप कार्यकर्ताओं को घर बैठने की धमकी दी है. आतिशी ने आप नेताओं और कार्यकर्ताओं की सुरक्षा के लिए कालकाजी में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात करने की मांग की है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव की दौड़ में 699 उम्मीदवार शामिल

दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच फरवरी को चुनाव हो रहा है. वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी. आंकड़ों के मुताबिक मैदान में कुल 699 उम्मीदवार हैं. चुनाव में मुख्य रूप से आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला है. इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी, एनसीपी (एकनाथ शिंदे) समेत कई और दल चुनावी मैदान में हैं.

साल 2020 में क्या थे नतीजे

साल 2020 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने बाजी मारी थी. आप ने 70 में से 62 सीटों पर जीत हासिल की थी. बीजेपी और कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था. बीजेपी के खाते में 8 सीटें आई थी. अब एक बार फिर सियासी दल चुनावी तैयारी में लगे हैं. दिल्ली के लोगों की मुफ्त की रेवड़ियां हर दल बांट रहा है. इस बीच बीजेपी और आम आदमी पार्टी में कांटे की टक्कर की उम्मीद लग रही है.

Also Read: Donald Trump: दूसरे कार्यकाल में भारत को कितना तवज्जो दे रहे हैं ट्रंप, इस फोटो ने साफ कर दी तस्वीर

Exit mobile version