12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘आप’ और सीएम आतिशी पर FIR, भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ भी जांच

Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी और सीएम आतिशी के खिलाफ दो अलग-अलग मामलों में FIR दर्ज की गई है.

Delhi Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 के सियासी दंगल के बीच आम आदमी पार्टी और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. आम आदमी पार्टी और सीएम आतिशी के खिलाफ दो अलग-अलग मामलों में FIR दर्ज की गई है. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी नेता और नई दिल्ली सीट से उम्मीदवार प्रवेश वर्मा की शिकायत भी पुलिस के पास पहुंच गई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करने के मामले में बीजेपी ने ‘आप’ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. यह शिकायत दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है. बीजेपी ने आप पर आरोप लगाया है कि सोशल मीडिया पर चुनाव अभियान के तहत पोस्ट या फिर शेयर की गईं तस्वीरें-वीडियो में कथित तौर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक का इस्तेमाल किया गया है.

इसे भी पढ़ें: क्या एलन मस्क खरीदेंगे TikTok?

सीएम आतिशी के खिलाफ FIR

सीएम आतिशी पर चुनावी कामकाज में सरकारी गांड़ी के इस्तेमाल के आरोप में रिटर्निंग अधिकारी ने शिकायत दर्ज कराई है. भारतीय न्याय संहिता की धारा 223(a) के तहत दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज की है. सीएम आतिशी पर आचार संहिता लागू होने के बाद सरकारी गाड़ी इस्तेमाल करने का आरोप है. जानकारी के मुताबिक 7 जनवरी को पीडब्ल्यूडी विभाग की गाड़ी से कालकाजी स्थित चुनाव कार्यालय में प्रचार से संबंधित सामग्री पहुंचाई गई. जानकारी के लिए बता दें कि आचार संहिता लागू होने के बाद मंत्री या मुख्यमंत्री चुनावी कामकाज के लिए सरकारी गाड़ियों का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.

भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ भी जांच शुरू हुई है. नई दिल्ली के जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) ने ‘आप’ और उसके संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच के लिए पुलिस को निर्देश दिया है. केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि वर्मा ने ‘हर घर नौकरी’ अभियान चलाया और महिलाओं को पैसे बांटे. इसके अलावा, पुलिस को रोजगार मेले को रोकने का भी आदेश दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: पत्नी से विवाद के बाद हाई टेंशन तार पकड़कर व्यक्ति ने की आत्महत्या, देखें वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें