12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंडका में किसका होगा बेड़ा पार, क्या है इस सीट का सियासी समीकरण

Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव में इस बार कई सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला दिख सकता है. इस बार मुंडका में तीनों ही दलों ने पूरी ताकत लगा दी है.

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं, और राष्ट्रीय राजधानी की मुंडका विधानसभा सीट पर भी चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. मुंडका सीट, जो नॉर्थ वेस्ट दिल्ली संसदीय क्षेत्र के तहत आती है, में आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच कड़ी टक्कर की संभावना है. पिछले विधानसभा चुनाव 2020 में आम आदमी पार्टी के धर्मपाल लाकड़ा ने बड़ी जीत हासिल की थी, और अब उनकी पार्टी अपनी जीत की हैट्रिक लगाने को लेकर बेताब है.

पिछला चुनाव और परिणाम

2020 के विधानसभा चुनाव में मुंडका सीट पर धर्मपाल लाकड़ा ने बीजेपी के उम्मीदवार आजाद सिंह को 19,158 मतों के बड़े अंतर से हराया था. लाकड़ा को 90,293 वोट मिले, जबकि आजाद सिंह को 71,135 वोट ही मिल पाए थे। मुंडका सीट पर कुल 2,82,984 वोटर्स थे, जिनमें से लगभग 59 प्रतिशत वोट (1,67,905) डाले गए थे। कांग्रेस के उम्मीदवार को इस चुनाव में महज 5,073 वोट मिले थे, जो दर्शाता है कि यहाँ पर मुकाबला मुख्य रूप से AAP और बीजेपी के बीच ही था.

मुंडका सीट का कैसा रहा है इतिहास

मुंडका विधानसभा सीट का इतिहास अपेक्षाकृत नया है, क्योंकि यह सीट 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई थी। 2008 में पहली बार इस सीट पर चुनाव हुआ था, जिसमें बीजेपी के मनोज कुमार ने जीत दर्ज की थी. लेकिन 2013 में बीजेपी की स्थिति कमजोर पड़ी और निर्दलीय उम्मीदवार रामबीर शौकीन ने जीत हासिल की, जिन्होंने बीजेपी के आजाद सिंह को हराया। इस दौरान AAP तीसरे स्थान पर रही थी. हालांकि 2013 में कोई भी पार्टी पूर्ण बहुमत नहीं प्राप्त कर पाई, जिससे विधानसभा का कार्यकाल पूरा नहीं हो सका. 2015 में हुए चुनाव में AAP के सुखबीर सिंह दलाल ने इस सीट पर जीत दर्ज की, और 2020 में धर्मपाल लाकड़ा ने AAP की स्थिति को मजबूत किया. दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार मुंडका सीट पर लड़ाई दिलचस्प दिख सकता है. आम आदमी पार्टी ने इस सीट से जसवीर कराला को उतारा है. इनका सामना बीजेपी के राजेंद्र दराल और कांग्रेस के धर्मपाल लकड़ा से मुकाबला होना है.

यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: कौन हैं केजरीवाल के खिलाफ लड़ने वाले बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा? जानें इनके बारे में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें