मुस्तफाबाद विधानसभा सीट पर कौन मारेगा बाजी?

Delhi Election 2025: मुस्तफाबाद सीट दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से एक है और नॉर्थ ईस्ट दिल्ली लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. मुस्तफाबाद क्षेत्र में पुराना और नया मुस्तफाबाद शामिल है.

By Aman Kumar Pandey | January 16, 2025 12:57 PM
an image

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनावों का माहौल गर्माता जा रहा है और राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना है, जबकि कांग्रेस इस बार अपनी ताकत दिखाने की कोशिश कर रही है. मुस्तफाबाद विधानसभा सीट, जो आम आदमी पार्टी के कब्जे में है.

मुस्तफाबाद सीट दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से एक है और नॉर्थ ईस्ट दिल्ली लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. मुस्तफाबाद क्षेत्र में पुराना और नया मुस्तफाबाद शामिल है. 2020 के चुनाव में कुल 15 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा, लेकिन मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी के हाजी युनूस और बीजेपी के जगदीश प्रधान के बीच था. हाजी युनूस ने बीजेपी के जगदीश प्रधान को 20,704 वोटों के अंतर से हराया. हाजी युनूस को 98,850 वोट मिले, जबकि जगदीश प्रधान को 78,146 वोट प्राप्त हुए. इस सीट पर कुल 71% वोटिंग हुई, जिसमें 185,792 वोटर्स ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

इसे भी पढ़ें: गोकलपुर विधानसभा सीट पर AAP और BJP के बीच कड़ा मुकाबला

2008 में कांग्रेस के हसन अहमद ने यहां जीत हासिल की थी और उन्होंने बीजेपी के योगेंद्र कुमार शर्मा को महज 979 वोटों के अंतर से हराया. 2013 में आम आदमी पार्टी के आने के बाद कांग्रेस को नुकसान हुआ, लेकिन कांग्रेस फिर भी सीट पर काबिज रही. 2015 में बीजेपी के जगदीश प्रधान ने मुस्तफाबाद में जीत हासिल की, लेकिन 2020 में आम आदमी पार्टी के हाजी युनूस ने भाजपा को हराकर इस सीट पर विजय प्राप्त की.

इसे भी पढ़ें: रोहतास नगर विधानसभा सीट पर किसका पलड़ा भारी? बीजेपी आप या फिर कांग्रेस

Exit mobile version