Delhi Election 2025: दिल्ली में चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली है. जानकारी के अनुसार पार्टी अपने चुनावी सफर की शुरुआत 13 जनवरी से कर सकती है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी 13 जनवरी को एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर सकते हैं. यह सभा सीलमपुर विधानसभा में हो सकती है. कांग्रेस ने इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है.
AAP vs कांग्रेस की लड़ाई
दिल्ली विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच तीखी तकरार देखने को मिल रही है. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के एक बयान ने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया. गहलोत ने कहा था कि दिल्ली में ‘आप’ कांग्रेस का विपक्षी दल है, जिस पर आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सवाल उठाते हुए पूछा कि गहलोत ने बीजेपी का नाम क्यों नहीं लिया.
गहलोत के इस बयान से यह संकेत मिलने लगा है कि कांग्रेस और भाजपा दोनों मिलकर आप के खिलाफ चुनावी मुकाबला करेंगे. वहीं, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने केजरीवाल के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि ‘कांग्रेस दिल्ली की जनता के हितों के लिए समर्पित है. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस की 25 लाख रुपये की जन सुरक्षा योजना का विरोध करना आप की ओर से अप्रत्याशित था और यह आलोचना की राजनीति से बचने की सलाह दी’.
यह भी पढ़ें.. दिल्ली चुनाव को लेकर खत्म हुई बीजेपी की बैठक, जल्द जारी होगी उम्मीदवारों की दूसरी सूची
कांग्रेस दे रही दिल्ली को 5 गारंटी
कांग्रेस ने दिल्लीवासियों को लुभाने के लिए अपनी दूसरी गारंटी भी पेश की है. बुधवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में गहलोत ने ‘जीवन रक्षा योजना’ की घोषणा की, जिसके तहत हर दिल्लीवासी को 25 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा, कांग्रेस ने अपनी पहली गारंटी ‘प्यारी दीदी योजना’ भी पेश की, जिसमें महिलाओं को 2500 रुपये प्रति माह देने का वादा किया गया है, जबकि आप ने 2100 रुपये देने की योजना बनाई है.
गहलोत ने बताया कि जीवन रक्षा योजना राजस्थान की चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पर आधारित है, जो राज्य में सफल साबित हुई है. इस योजना में सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को शामिल किया जाएगा और एक हजार से ज्यादा चिकित्सा प्रक्रियाओं को कवर किया जाएगा, जिसमें कोविड जैसी गंभीर बीमारियां भी शामिल हैं. कांग्रेस का दावा है कि दिल्ली में उनकी सरकार बनने के बाद यह योजना तुरंत लागू की जाएगी, जिससे दिल्लीवासी बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे.
यह भी पढ़ें.. बीजेपी का दिल्ली में पूर्वांचल सम्मान मार्च, केजरीवाल के घर पर किया प्रर्दशन