20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोकलपुर विधानसभा सीट पर AAP और BJP के बीच कड़ा मुकाबला

Delhi Election 2025: गोकलपुर सीट का इतिहास ज्यादा पुराना नहीं है. 2008 में परिसीमन के बाद यह सीट अस्तित्व में आई थी और उस चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के सुरेंद्र कुमार ने जीत हासिल की थी.

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनावों में सियासी हलचल बढ़ चुकी है. आम आदमी पार्टी (AAP) तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश कर रही है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) लंबे समय से सत्ता में वापसी की उम्मीद लगाए बैठी है. कांग्रेस पार्टी भी अपनी हार के रिकॉर्ड को तोड़ने की कोशिश में है. गोकलपुर विधानसभा सीट, जो रिजर्व है, पर आम आदमी पार्टी का कब्जा है.

गोकलपुर सीट दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से एक है और यह नॉर्थ ईस्ट दिल्ली लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. यह सीट 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई थी. ऐतिहासिक दृष्टि से माना जाता है कि गोकलपुर शहर की स्थापना 900 साल पहले गुज्जर समुदाय के गोकल ने की थी. यहां के प्रमुख समुदायों में गुज्जर, पंडित, राजपूत और सैन समुदाय शामिल हैं, जिनका चुनाव परिणाम पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ता है.

इसे भी पढ़ें: मछली ने मगरमच्छ को मौत के घाट उतारा, देखें वीडियो 

2020 के विधानसभा चुनाव में गोकलपुर सीट पर कुल आठ उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई थी, लेकिन मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच था. आम आदमी पार्टी के सुरेंद्र कुमार ने बीजेपी के रणजीत सिंह को 19,488 वोटों से हराया. सुरेंद्र कुमार को 88,452 वोट मिले, जो कुल मतों का 53 प्रतिशत से अधिक था, जबकि बीजेपी के रणजीत सिंह को 68,964 वोट मिले. बहुजन समाज पार्टी तीसरे स्थान पर रही, और कांग्रेस चौथे स्थान पर खिसक गई.

गोकलपुर सीट का इतिहास ज्यादा पुराना नहीं है. 2008 में परिसीमन के बाद यह सीट अस्तित्व में आई थी और उस चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के सुरेंद्र कुमार ने जीत हासिल की थी. 2013 में बीजेपी के रणजीत सिंह ने इस सीट पर विजय प्राप्त की थी, जबकि आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन खराब रहा था. 2015 में आम आदमी पार्टी के फतेह सिंह ने बीजेपी के रणजीत सिंह को हराया. 2020 में सुरेंद्र कुमार ने आम आदमी पार्टी की ओर से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की, जबकि बीजेपी के रणजीत सिंह दूसरे स्थान पर रहे.

इसे भी पढ़ें: रोहतास नगर विधानसभा सीट पर किसका पलड़ा भारी? बीजेपी आप या फिर कांग्रेस

इसे भी पढ़ें: क्या सीलमपुर विधानसभा सीट पर जीत दर्ज कर पाएगी बीजेपी? जानें किसका पलड़ा भारी

इसे भी पढ़ें: क्या घोंडा विधानसभा सीट पर फिर से जीत दर्ज कर पाएगी बीजेपी? 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली की ऐसी सीट जहां तीन बार से जीत को तरस रही BJP, जानें इसका राजनीतिक इतिहास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें