Delhi Election 2025: बुराड़ी सीट पर कौन किसपर है भारी ? पूर्वांचली वोटर्स का क्या है प्रभाव

Delhi Election 2025: दिल्ली के बुराड़ी सीट पर इस बार बीजेपी अपना उम्मीदवार उतारना चाहती है. पिछली बार इस सीट से एनडीए ने जेडीयू को मैदान में उतारा था.

By Ayush Raj Dwivedi | January 4, 2025 4:28 PM
an image

Delhi Election 2025: बुराड़ी विधानसभा सीट दिल्ली चुनाव में सबसे चर्चित सीटों में से एक है. इस सीट पर पिछले चुनावों से आम आदमी पार्टी का कब्जा है. बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र, जो दिल्ली के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में स्थित है. यह सीट दिल्ली की राजनीति में एक महत्वपूर्ण स्थान रखती है. मौजूद समय में इस सीट पर संजीव झा विधायक हैं और मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं.

बड़े अंतर से जीते थे आप विधायक संजीव झा

दिल्ली के बुराड़ी सीट पर पिछली बार आम आदमी पार्टी के नेता संजीव झा लगभग 88 हजार के अंतर से चुनाव जीते थे. इस सीट पर उनका मुकाबला एनडीए के जेडीयू प्रत्याशी शैलेन्द्र कुमार से हुआ था. इस बार बीजेपी का प्रयास है कि इस सीट पर पार्टी का उम्मीदवार उतरे. हालाकि बीजेपी ने अपने पहले लिस्ट में इस सीट पर अपने उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है.

पूर्वांचल बहुल है बुराड़ी विधानसभा सीट

बुराड़ी में पूर्वांचल वोटर्स लगभग 30% के करीब है. इस सीट पर बिहारियों की संख्या सबसे अधिक है और सांसद मनोज तिवारी भी बिहार से हैं. आप विधायक संजीव झा भी बिहारी है. दिल्ली में पिछले तीन चुनावों में यह सीट आप के खाते में है. पिछले चुनाव में इस सीट पर जेडीयू लड़ी थी जिसे करारी हार का सामना करना पड़ा था.

बुराड़ी सीट पर रहे विधायकों की सूची

साल विधायक पार्टी
2020 संजीव झा आम आदमी पार्टी
2015 संजीव झा आम आदमी पार्टी
2013 संजीव झा आम आदमी पार्टी
2008 श्री कृष्ण सिंह भारतीय जनता पार्टी
2003 शीला दीक्षित कांग्रेस पार्टी
1998 शीला दीक्षित कांग्रेस पार्टी
1993 कीर्ति आजाद कांग्रेस पार्टी

यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: कांग्रेस और AAP से आए इन नेताओं को बीजेपी ने दिया टिकट? जानें इनके बारे में

यह भी पढ़ें.. दिल्ली के गांधीनगर सीट पर दिख सकता है कड़ा मुकाबला ? कांग्रेस का रह चुका है गढ़

Exit mobile version