Delhi Election 2025: जाटलैंड में कौन मारेगा इस बार बाजी? क्या है नांगलोई सीट का चुनावी समीकरण

Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव में नांगलोई सीट पर दिलचस्प सियासी लड़ाई दिख सकता है इस सीट पर तीनों ही राजनीतिक दलों से जीत हासिल किया है

By Ayush Raj Dwivedi | January 9, 2025 7:05 AM
an image

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में नांगलोई सीट पर इस बार कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. इस सीट से मौजूद विधायक रघुविन्दर शौकीन हैं. इनको आतिशी सरकार में मंत्री भी बनाया गया है. इस सीट पर बिहार यूपी के मतदाताओं की संख्या अधिक है साथ ही जाट वोटर्स भी निर्णायक भूमिका में हैं. बीजेपी ने इस सीट से अपने मनोज शौकीन को उम्मीदवार की बनाया है. वहीं आम आदमी पार्टी ने मौजूद विधायक रघुविन्दर शौकीन पर फिर एक बार भरोसा जताया है.

क्या है नांगलोई सीट का सियासी समीकरण

नांगलोई विधानसभा सीट पर बीजेपी कांग्रेस और आप तीनों ही दलों ने 1993 से अब तक जीत हासिल किया है. साल 2015 से इस सीट पर आम आदमी पार्टी का कब्जा है. रघुविन्दर शौकीन पिछले दो बार से चुनाव जीतते आ रहे हैं. पिछली बार के चुनाव में यह सीट आम आदमी पार्टी ने 11 हजार के बड़े अंतर से जीती थी. इस सीट पर जाट मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक है.

यह भी पढ़ें.. दिल्ली के मॉडल टाउन सीट पर कौन किसपर भारी? क्या है सियासी समीकरण

किसका रहा है इस सीट पर दबदबा

नांगलोई सीट पर सबसे अधिक बार कांग्रेस को जीत हासिल हुई है. साल 1998, 2003 और 2008 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस पार्टी का दबदबा रहा है. वहीं साल 1993 और 2013 में इस सीट से बीजेपी के उम्मीदवार को जीत हासिल हुआ है. वहीं आम आदमी पार्टी को भी दो बार सफलता मिली है. देखना होगा कि इस बार के दिल्ली दंगल में किस पार्टी को जीत नसीब होता है.

यह भी पढ़ें.. दिल्ली चुनाव में पोस्टर वार जारी, शीशमहल और भ्रष्टाचार पर BJP ने जारी किया Video

यह भी पढ़ें.. Delhi CM Atishi: आतिशी ने फिर लिखी EC को चिट्ठी, वोट जोड़ने और नाम हटाने का उठाया मुद्दा

Exit mobile version