बीजेपी के इस दांव से… चारों खाने चित हो जाएगी AAP और कांग्रेस?

Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव से केंद्र सरकार ने बड़ा दांव खेला है. टैक्स स्लैब में हुए बदलाव का असर चुनाव में दिख सकता है.

By Ayush Raj Dwivedi | February 1, 2025 5:19 PM

Delhi Election 2025: मोदी सरकार 3.0 ने बजट के दौरान मध्य वर्ग को बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है. टैक्स स्लैब में बड़ी छूट देते हुए 12 लाख तक की आय पर ज़ीरो टैक्स का प्रावधान लेकर आई है. दिल्ली चुनाव से पहले इसको मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है. आइए आपको इसका क्या असर दिल्ली में पड़ेगा इसके बारे में बताते हैं.

दिल्ली में करीब 45% मध्यवर्गी वोटर्स

दिल्ली में अनुमानित करीब 15% ऐसे वोटर्स हैं जिन्हें स्विंग वोटर्स माना जाता है और कुल 45% आबादी लड़भग मध्यवर्गी परिवार की है. ये सभी मध्य वर्गी वोटर्स हैं जिनका असर जमीन पर नजर आता है. दिल्ली में माना जता है कि लोकसभा में ये बीजेपी के साथ जाते हैं और विधानसभा चुनाव में इसका रुझान आम आदमी पार्टी के तरफ रहता है. ऐसे में टैक्स स्लैब में छूट मिलने पर इसका सियासी असर अब दिल्ली में भी देखने को मिलेगा. पीएम मोदी ने कल ही इशारों-इशारों में बताया था कि कुछ बड़ा ऐलान हो सकता है. दिल्ली में दोनों ही पार्टी मोदी सरकार पर टैक्स स्लैब को लेकर हमलावर रही हैं. इस टैक्स में छूट का ऐलान के बाद सीधा असर दिल्ली पर पड़ने वाला है.

AAP और कांग्रेस को दिल्ली में हो सकता है नुकसान

दिल्ली में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है. ऐसे में एक-सीट पर जीत हासिल करने के लिए पार्टियों की ओर से मेहनत की जा रही है. पार्टियों की ओर से हर वर्ग को साधने की कोशिश की जा रही है. लेकिन दिल्ली में मध्य वर्ग का एक बड़ा समूह है. ऐसे में आयकर के स्लैब में बदलाव की घोषणा कर मोदी सरकार ने इस वर्ग को साधने की कवायद की है. पिछले दो चुनाव से मध्य वर्ग और निम्न मध्य वर्ग का समर्थन आम आदमी पार्टी को मिलता रहा है. लेकिन इस बार हालात पहले जैसे नहीं है. भाजपा की ओर से इस वर्ग को साधने के लिए कई स्तर पर काम कर रही है

Next Article

Exit mobile version