Delhi Election 2025: ‘अरविंद केजरीवाल के पापों का परिणाम भुगत रहे मथुरा, वृंदावन के श्रद्धालु’, योगी आदित्यनाथ का बड़ा हमला

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एंट्री हो गई है. गुरुवार को दिल्ली की कई सीटों पर उन्होंने ताबड़तोड़ रैली की.

By ArbindKumar Mishra | January 23, 2025 9:35 PM

Delhi Election 2025: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला. योगी ने यमुना की सफाई का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश में जो गंगा नदी शुद्ध रूप से बह रही है, मथुरा, वृंदावन में, दिल्ली की यमुना नदी गंदे नाले में बदल गई है और मथुरा, वृंदावन के श्रद्धालु अरविंद केजरीवाल के पापों का परिणाम भुगत रहे हैं. केजरीवाल ने यमुना को गंदे नाले में बदलने का पाप किया है.”

आप की सरकार ने दिल्ली को कूड़े के ढेर में बदल दिया : योगी

योगी आदित्यनाथ ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि उसकी सरकार ने दिल्ली को कूड़े के ढेर में बदल दिया और लोगों की बुनियादी सुविधाओं की अनदेखी की है.

क्या मंत्रियों के साथ यमुना में स्नान कर सकते हैं केजरीवाल : योगी

किराड़ी इलाके में पहली रैली को संबोधित करते हुए योगी ने कहा, “कल मैंने अपने सभी मंत्रियों के साथ प्रयागराज में संगम में डुबकी लगाई, जहां महाकुंभ चल रहा है. मैं अरविंद केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि क्या वे अपने मंत्रियों के साथ दिल्ली में यमुना में स्नान कर सकते हैं. अगर उनमें थोड़ा भी नैतिक साहस है तो उन्हें जवाब देना चाहिए.”

यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में कटौती, हटाए गए पंजाब पुलिस के जवान

योगी आदित्यनाथ ने बांग्लादेशी रोहिग्याओं का मुद्दा उठाया

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रैली को संबोधित करते हुए बांग्लादेशी रोहिंग्याओं का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने आम आदमी पार्टी सरकार पर बांग्लादेशियों को घुसपैठ कराने का आरोप लगाया. योगी ने आरोप लगाया कि AAP सरकार ने शहर के ओखला क्षेत्र में अवैध बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को बसने में मदद की.

यह भी पढ़ें: ‘रावण को हिरण बताना’ केजरीवाल को पड़ा भारी, BJP ने किया पलटवार

यह भी पढ़ें: दिल्ली शराब घोटाले में नया मोड़, कांग्रेस ने AAP विधायक का ऑडियो किया जारी

यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में दलबदलुओं पर दांव, क्या जनता करेगी स्वीकार?

Next Article

Exit mobile version