BJP के दूसरे लिस्ट में इन 8 पार्षदों को मिला टिकट, जानें डिटेल में

BJP Candidate List: बीजेपी ने दिल्ली चुनाव को लेकर दूसरी सूची कल जारी की थी. इस सूची में बीजेपी ने 8 पार्षदों को टिकट दिया है.

By Ayush Raj Dwivedi | January 12, 2025 7:40 PM

BJP Candidate List: बीजेपी ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है, जिसमें 29 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं. इस सूची में पार्टी ने कई नए चेहरे और पुराने पार्षदों को भी टिकट दिया है. खास बात यह है कि भाजपा ने आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व विधायक कपिल मिश्रा को भी टिकट दिया है, जिन्हें 2019 में पार्टी से अयोग्य घोषित कर दिया गया था. कपिल मिश्रा अब करावल नगर से भाजपा उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में हैं, जहां उन्होंने मौजूदा विधायक मोहन सिंह बिष्ट की जगह ली है. इस दूसरी सूची में कुल 8 पार्षदों को टिकट मिला है आइए जानते हैं कौन-कौन से पार्षद हैं जिन्हें भाजपा ने टिकट दिया है

1. कमल बागड़ी – बल्लीमारान विधानसभा सीट
कमल बागड़ी को भाजपा ने बल्लीमारान विधानसभा सीट से टिकट दिया है. वह वार्ड 80 से पार्षद भी हैं.

2. उर्मिला कैलाश गंगवाल – मादीपुर विधानसभा सीट
उर्मिला कैलाश गंगवाल को मादीपुर विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है। वह वार्ड 94 रघुवीर नगर से निगम की पार्षद हैं.

3. गजेंद्र दराल – मुंडका विधानसभा सीट
गजेंद्र दराल को मुंडका विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है। वह वार्ड 35 से पार्षद हैं और 2022 में मुंडका वार्ड से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीतने के बाद भाजपा में शामिल हुए थे।

4. मनोज कुमार जिंदल – सदर बाजार विधानसभा सीट
मनोज कुमार जिंदल को बीजेपी ने सदर बाजार विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है. वह वार्ड 70 से भाजपा पार्षद हैं और 2022 के चुनाव में सबसे अधिक वोटों से जीतने वाले पार्षदों भी हैं

5. नीलम पहलवान – नजफगढ़ विधानसभा सीट
नीलम पहलवान को नजफगढ़ विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है। वह वार्ड 128 से पार्षद हैं और भाजपा नेता किशन पहलवान की पत्नी हैं.

6. उमंग बजाज – राजेंद्र नगर विधानसभा सीट
उमंग बजाज को राजेंद्र नगर विधानसभा सीट से टिकट मिला है। वह वार्ड 139 से पार्षद हैं.

7. प्रियंका गौतम – कोंडली विधानसभा सीट
प्रियंका गौतम को कोंडली विधानसभा सीट से भाजपा का उम्मीदवार बनाया गया है। वह कोंडली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगी और पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए इस क्षेत्र में जीत का दावा कर रही हैं.

8. अनिल गौड़ – सीलमपुर विधानसभा सीट
अनिल गौड़ को सीलमपुर विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है. वह वार्ड 228 से पार्षद हैं.

यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: दिल्ली में AAP ने 70 , कांग्रेस 48 और बीजेपी ने 29 उम्मीदवारों की जारी की सूची, किसे कहां से मिला टिकट?, देखें पूरी लिस्ट

Next Article

Exit mobile version