Delhi Election Big Faces Result: केजरीवाल, आतिशी समेत बड़े चेहरों का क्या हुआ? कौन हारे, किसने मारी बाजी
Delhi Election Big Faces Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव के रिजल्ट अब धीरे-धीरे सामने आने लगे हैं. आम आदमी पार्टी के हाथ से सत्ता जाती दिख रही और 27 साल बाद बीजेपी की वापसी होती नजर आ रही है. यहां आपको हम दिल्ली के बड़े चेहरों के रिजल्ट का हाल बताने वाले हैं.
Delhi Election Big Faces Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मौजूदा सीएम आतिशी सहित कई बड़े चेहरों ने चुनाव लड़ा. जिसपर सबकी नजरें टिकी थी. अबतक जो आंकड़े सामने आए हैं, उसके अनुसार आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है. पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी सीट हार चुके हैं.
प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को हराया
नई दिल्ली विधानसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हरारी हार का सामना करना पड़ा है. बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा (परवेश साहिब सिंह) ने आप संयोजक को करारी शिकस्त दी है. प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल को करीब 3000 से अधिक वोटों से हराया है. अबतक आए आंकड़ों के अनुसार प्रवेश वर्मा को 28238 वोट मिले, जबकि केजरीवाल को केवल 24583 वोट मिले. इसी सीट से दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित की भी करारी हार हुई. कांग्रेस ने उन्हें नई दिल्ली सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था. लेकिन इस सीट पर वो तीसरे नंबर पर रहे. अबतक जो आंकड़े आए हैं उसके अनुसार उन्हें केवल 4217 वोट मिले हैं.
जंगपुरा से हारे मनीष सिसोदिया
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी करारी हार मिली है. जंगपुरा सीट से चुनाव लड़ने वाले सिसोदिया को बीजेपी के उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवाह ने हराया. तरविंदर सिंह मारवाह को 38859 वोट मिले हैं, जबकि सिसोदिया को 38184 वोट मिले हैं. बीजेपी उम्मीदवार ने करीब 675 वोट के अंतर से सिसोदिया को हराया है.
यह भी पढ़ें: Delhi Election Result: ‘और लड़ो आपस में’…दिल्ली में AAP-कांग्रेस की हार पर उमर अब्दुल्ला का तंज
हारते-हारते आतिशी को मिली जीत
आम आदमी पार्टी की दिग्गज नेता और मौजूदा मुख्यमंत्री आतिशी अपनी सीट बचाने में कामयाब रही. आतिशी ने कालकाजी से चुनाव लड़ा था. जिसमें उन्होंने बीजेपी के रमेश बिधूड़ी को हराया. आतिशी ने बिधूड़ी को करीब 2800 वोट के अंतर से हराया. आतिशी को 47267 वोट मिले, जबकि बिधूड़ी को 44472 वोट मिली. इसी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने भी चुनाव लड़ा था. जिसमें उनको हरारी हार का सामना करना पड़ा. लांबा को केवल 3803 वोट मिले हैं.
पहले पीछे चल रही थी आतिशी
आम आदमी पार्टी की दिग्गज नेता आतिशी शुरू में बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी से काफी पीछे चल रही थी. दोनों के बीच कांटे की टक्कर आखिर तक चलती रही. कभी बिधूड़ी आगे हो रहे थे, तो कभी आतिशी. आखिर में आतिशी अपनी सीट से जीत दर्ज करने में कामयाब रहीं.
सौरभ भारद्वाज भी हारे
आम आदमी पार्टी के नेता और मंत्री सौरभ भारद्वाज को भी अपनी सीट से हार का सामना करना पड़ा. सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश नगर से चुनाव लड़ा था. लेकिन उन्हें बीजेपी उम्मीदवार शिखा रॉय ने हरा दिया. भारद्वाज को कुल 46231 वोट मिले. इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गर्वित सिंघवी तीसरे स्थान पर रहे, उन्हें केवल 6677 वोट मिले.
गोपाल राय को मिली जीत
आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता और मंत्री गोपाल राय ने अपनी सीट जीत ली है. राय को आम आदमी पार्टी ने बाबरपुर से मैदान में उतारा था. उन्होंने बीजेपी के अनिल कुमार वशिष्ठ को 22439 वोट के अंतर से हराया. राय शुरू से आगे चल रहे थे. गोपाल राय को कुल 74405 वोट मिले हैं, जबकि अनिल कुमार वशिष्ठ को 51966 वोट मिले. कांग्रेस के मोहम्मद इशराक खान तीसरे स्थान पर रहे.
कपिल मिश्रा धमाकेदार जीत की ओर बढ़े
बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा धमाकेदार जीत की ओर से बढ़ चुके हैं. आरंभ से ही कपिल मिश्रा बढ़त बनाकर चल रहे हैं. कुछ राउंड की गिनती बाकी है. अबतक जो आंकड़े आए हैं, उसके अनुसार कपिल मिश्रा 44000 वोट से आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मनोज कुमार त्यागी हैं, जबकि तीसरे स्थान पर कांग्रेस के डॉ. पीके मिश्रा हैं. जिन्हें केवल 2312 वोट मिले हैं.