परवान पर दिल्ली चुनाव, BJP आज करेगी दे दनादन चुनावी प्रचार
BJP Campaign For Delhi Election: दिल्ली चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपने प्रचार अभियान को तेज कर दिया है. पार्टी के कई बड़े नेता आज चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
BJP Campaign For Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव की सरगर्मी अब तेज हो गई है. गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का प्रचार अभियान जोर पकड़ने वाला है. बीजेपी ने इस बार दिल्ली की चुनावी ज़मीन पर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, और 70 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव में पार्टी 68 सीटों पर खुद चुनावी मैदान में है, जबकि दो सीटें सहयोगियों को दी गई हैं.
पार्टी ने अपना फोकस अब प्रचार अभियान पर लगा दिया है, और इसके लिए स्टार प्रचारकों की एक बड़ी टीम तैयार की है. इन प्रचारकों में कई केंद्रीय मंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री शामिल हैं, जो गुरुवार को दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर रैलियां करेंगे।
गुरुवार को बीजेपी की प्रमुख रैलियां:
- जेपी नड्डा (राष्ट्रीय अध्यक्ष, बीजेपी):
- शाम 5 बजे: उत्तर नगर विधानसभा क्षेत्र में रैली
- शाम 7 बजे: शकूर बस्ती में जनसभा
- योगी आदित्यनाथ (मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश):
- दोपहर 2 बजे: किराड़ी में रैली
- शाम 4 बजे: करोल बाग
- शाम 6 बजे: जनकपुरी में रैली
- पुष्कर सिंह धामी (मुख्यमंत्री, उत्तराखंड):
- दोपहर 3 बजे: पालम में रैली
- शाम 5 बजे: दिल्ली कैंट में रोड शो
- मोहन यादव (मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश):
- शाम 5 बजे: मादीपुर विधानसभा क्षेत्र में रैली
- शाम 7:30 बजे: रोहिणी में जनसभा
- राधा मोहन सिंह (सांसद, बीजेपी):
- दोपहर 2 बजे: विकासपुरी में रैली
- शाम 7 बजे: शालीमार बाग में जनसभा
- प्रेमचंद बैरवा (डिप्टी सीएम, राजस्थान):
- दोपहर 3 बजे: सीमापुरी में रैली
- शाम 5 बजे: गोकलपुर में जनसभा
बीजेपी का चुनाव प्रचार अभियान
बीजेपी ने गणतंत्र दिवस के बाद दिल्ली चुनाव के प्रचार को और तेज करने का निर्णय लिया है. पिछले हफ्ते पार्टी ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की थी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, और कई केंद्रीय मंत्रियों का नाम शामिल है इन प्रचारकों में पीएम मोदी चुनावी प्रचार में अंतिम दौर में अपनी पूरी ताकत झोंकने वाले हैं.अगले 10 दिनों में प्रधानमंत्री दिल्ली में तीन रैलियां करेंगे, जबकि अमित शाह और जेपी नड्डा की भी 15 से ज्यादा रैलियां हो सकती हैं.
योगी आदित्यनाथ भी दिल्ली में करीब 14 जनसभाएं करेंगे। चुनाव 5 फरवरी को होंगे और नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. बीजेपी की यह चुनावी रणनीति और स्टार प्रचारकों की तादात पार्टी के लिए अपनी स्थिति मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हो सकती है.
इसे भी पढ़ें: भारत हमेशा अवैध भारतीयों की वैध वापसी के लिए तैयार- एस जयशंकर