BJP की अंतिम सूची फाइनल, इन दिग्गजों को मिल सकता है मौका

BJP Candidate List: बीजेपी आज शाम तक दिल्ली चुनाव में बाकी बचे उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है. इस सूची में कई बड़े नामों का ऐलान हो सकता है.

By Ayush Raj Dwivedi | January 11, 2025 4:15 PM
an image

BJP Candidate List: दिल्ली चुनाव को लेकर बीजेपी आज उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर सकती है. कल ही इस उम्मीदवारों के चयन को लेकर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी. कयास लगाया जा रहा है कि इस सूची में इस बार 10 महिला उम्मीदवारों के नाम शामिल हो सकते हैं. बीजेपी ने पहली सूची में कुल 29 नामों का ऐलान किया था जिसमें 2 महिला उम्मीदवारों का नाम भी शामिल था.

कई बड़े नामों को लेकर चर्चा तेज

दिल्ली चुनाव को लेकर बीजेपी की अंतिम सूची में कुछ बड़े नामों का ऐलान हो सकता है. इस लिस्ट में नूपुर शर्मा, मीनाक्षी लेखी, हर्षवर्धन सहित कई और बड़े चेहरों को जगह मिल सकती है. हालाकि अभी इन लोगों के सीट के चयन को लेकर कोई खबर नहीं है. पार्टी का प्रयास है कि इस बार के चुनाव में उम्मीदवारों का चयन सोच समझ कर और साफ छवि वालों को ज्यादा मौका मिले.

बीजेपी के पिछले 29 उम्मीदवारों की सूची

  1. आदर्श नगर – राज कुमार भाटिया
  2. बादली – दीपक चौधरी
  3. रिठाला – कुलवंत राणा
  4. नांगलोई जाट – मनोज शौकीन
  5. मंगोलपुरी – राजकुमार चौहान
  6. रोहिणी – विजेंद्र गुप्ता
  7. शालीमार बाग – रेखा गुप्ता
  8. मॉडल टाउन – अशोक गोयल
  9. करोल बाग – दुष्यंत कुमार गौतम
  10. पटेल नगर – राज कुमार आनंद
  11. राजौरी गार्डन – सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा
  12. जनकपुरी – आशीष सूद
  13. बिजवासना – कैलाश गहलोत
  14. नई दिल्ली – प्रवेश साहिब सिंह वर्मा
  15. जंगपुरा – सरदार तरविंदर सिंह वर्मा
  16. मालवीय नगर – सतीश उपाध्याय
  17. आर के पुरम – अनिल शर्मा
  18. महरौली – गजेंद्र यादव
  19. छतरपुर – करतार सिंह तंवर
  20. अंबेडकर नगर – खुशीराम चुनार
  21. कालकाजी – रमेश बिधूड़ी
  22. बदरपुर – नारायण दत्त शर्मा
  23. पटपड़गंज – रवींद्र सिंह नेगी
  24. विश्वास नगर – ओम प्रकाश शर्मा
  25. कृष्णा नगर – अनिल गोयल
  26. गांधी नगर – सरदार अरविंदर सिंह लवली
  27. सीमापुरी – कुमारी रिंकू
  28. रोहतास नगर – जितेंद्र महाजन
  29. घोंडा – अजय महावर

यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: दिल्ली में AAP ने 70 , कांग्रेस 48 और बीजेपी ने 29 उम्मीदवारों की जारी की सूची, किसे कहां से मिला टिकट?, देखें पूरी लिस्ट

यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: कौन हैं केजरीवाल के खिलाफ लड़ने वाले बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा? जानें इनके बारे में

Exit mobile version