Delhi Election Exit Poll Results 2025: बीजेपी को बहुमत, 26 साल बाद सत्ता में वापसी के आसार, AAP की हार का दावा!
Delhi Election Exit Poll Results 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटिंग के बाद एग्जिट पोल के नतीजों में 26 साल के बाद दिल्ली में बीजेपी की सरकार बन रही है लगभग सभी एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है. वहीं कई एग्जिट पोल में दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल रहा है.
Delhi Election Exit Poll Results 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. एग्जिट पोल के नतीजों में आम आदमी पार्टी को जोर का झटका लगा है. नतीजों के मुताबिक आम की सरकार जा रही है, दिल्ली में 26 सालों बाद कमल खिलने वाला है. चुनाव के बाद करीब-करीब सभी एग्जिट पोल में बीजेपी की जीत और आम आदमी पार्टी की हार का अनुमान जाहिर किया है. एक बार फिर कांग्रेस के हाथ निराशा आने का अनुमान एग्जिट पोल में जताया गया है. अधिकतर सर्वेक्षणों में संभावना जताई गई है कि कांग्रेस के लिए खाता खोलना भी मुश्किल हो सकता है.
एग्जिट पोल के आंकड़े
- मैट्रिज के सर्वेक्षण के मुताबिक दिल्ली विधानसभा में बीजेपी को 39 से 35 सीट मिल सकती है. मैट्रिज ने आप को 32 से 37 और कांग्रेस को जीरो से दो सीट मिलने का अनुमान जताया है.
- पी-मार्क के एग्जिट पोल में अनुमान जाहिर किया गया है कि बीजेपी 39 से 49 सीट जीत सकती है. पी-मार्क के मुताबिक बीजेपी दिल्ली में पूर्ण बहुमत की सरकार बना सकती है. सर्वेक्षण में आप को 21 से 31 और कांग्रेस को 0 से 1 सीट मिलने की संभावना जताई गई है.
- पीपुल्स इनसाइट के सर्वेक्षण में भाजपा को 40 से 44 सीट मिल सकती हैं. उसका अनुमान है कि आम आदमी पार्टी को 25 से 29 सीट और कांग्रेस को 0 से 2 सीट मिल सकती हैं.
- पीपुल्स प्लस के एग्जिट पोल में बीजेपी प्रचंड बहुमत स जीतकर दिल्ली में सरकार बना रही है. पीपुल्स प्लस के मुताबिक बीजेपी को 51 से 60 सीट मिल सकती हैं. आम आदमी पार्टी को पीपुल्स प्लस ने सभी एग्जिट पोल से कम 10 से 19 सीट मिलने का अनुमान जाहिर किया है. पीपुल्स प्लस ने अपने सर्वेक्षण में कहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलेगा.
- पोल डायरी के सर्वेक्षण का अनुमान है कि बीजेपी को 42 से 50 सीट मिल सकती हैं. आम आदमी पार्टी को 18 से 25 सीट. वहीं, कांग्रेस को 0 से 2 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है.