Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर पटपड़गंज विधानसभा सीट पर सियासी हलचल तेज हो गई है. इस बार आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अवध ओझा के लिए यह राह आसान नहीं होनी वाली है. अवध ओझा अब पटपड़गंज के इलाकों में कई वादे करते फिर रहे हैं. अवध ओझा को इस बार मनीष सिसोदिया के जगह पर आम आदमी पार्टी ने मैदान में उतारा है.
रवींद्र नेगी से होगा मुकाबला
अवध ओझा का मुकाबला इस चुनाव में बीजेपी के रवींद्र नेगी नेगी से है. इस बार आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जगह अवध ओझा को मैदान में उतारा है. हालाँकि, शुरू में अवध ओझा के नामांकन पर संशय था क्योंकि उनका नाम उत्तर प्रदेश की मतदाता सूची में दर्ज था, लेकिन अब उन्होंने पुष्टि की है कि उनका नाम दिल्ली की मतदाता सूची में ट्रांसफर हो गया है.
पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र की पिछली चुनावी स्थिति को देखते हुए, जहां साल 2020 में मनीष सिसोदिया को महज 3,207 वोटों से जीत मिली थी, इस बार कड़ी टक्कर की संभावना जताई जा रही है. हालांकि, आम आदमी पार्टी ने इस बार नए प्रत्याशी को मैदान में उतारकर उम्मीद जताई है कि वे फिर से यह सीट जीतने में सफल होंगे.
पटपड़गंज सीट का क्या है समीकरण(Delhi Election 2025)
पूर्वी दिल्ली का पटपड़गंज सीट कई मायनों में अहम है. इस सीट पर दलित, मुस्लिम और बिहारी और पूर्वांचल के वोटर्स सबसे ज्यादा हैं. अवध ओझा पूर्वांचल से आते हैं और उनका देसी अंदाज युवाओं के बीच बहुत पसंद किया जाता है यही कारण है कि आम आदमी पार्टी ने उनको मैदान में उतारा है. इस विधानसभा क्षेत्र में मयूर विहार फेज 1 और फेज 2 आता है.
यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: कौन हैं केजरीवाल के खिलाफ लड़ने वाले बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा? जानें इनके बारे में