आप-दा vs महाठग की सियासी लड़ाई, AAP और बीजेपी में पोस्टर वॉर जारी, देखें
Delhi Election 2025: दिल्ली में जैसे-जैसे चुनावी तारीख नजदीक आ रहे हैं पोस्टर वॉर तेज होता जा रहा है. फिर एक बार बीजेपी और आम आदमी पार्टी इसबार आमने- सामने है
Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच लगातार पोस्टर वॉर जारी है. आम आदमी पार्टी ने आज नया पोस्टर जारी किया है. कालकाजी सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमेश विधूड़ी को लेकर यह पोस्टर जारी किया है जिसमें उनपर निशाना साधा है. इस पोस्टर में रमेश विधूड़ी बाहुबली फिल्म के विरोधी के तौर पर दर्शाया गया है. AAP ने एक्स पर लिखा कि, ‘गालीबाज़ पार्टी का गालीबाज़ CM चेहरा’. इस पोस्टर के जारी होने के बाद बीजेपी ने भी पलटवार किया है.
बीजेपी ने भी किया पलटवार
दिल्ली बीजेपी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करके आम आदमी पार्टी पर पलटवार किया है. बीजेपी ने पोस्टर के साथ लिखा कि, ‘शराब घोटाले में 2026 करोड़ खा गया दिल्ली का महाठग, AAP-दा का पर्दाफाश, शराब नीति बनाकर दिल्ली का भविष्य किया खराब’. बात दें कि इससे पहले आप ने बीजेपी को गाली गलौज पार्टी भी कहा था. इसके अलावा एक और वीडियो जारी करके बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को घेरा जिसमें बताया कि,’जब दिल्ली की जनता कोरोना काल में परेशान थी, तब “AAP-दा-ए-आजम” मजे से अपना शीशमहल बनवा रहे थे’
कई दिनों से चल रहा पोस्टर वॉर
आम आदमी पार्टी ने अब से थोड़ी देर पहले एक पोस्टर जारी किया है जिसमें बीजेपी के सीएम पद के लिए हायरिंग का पोस्टर जारी किया है. इस पद के लिए परिवारवादी, अनपढ़ होना अनिवार्य बताया है. साथ ही कुछ खामियों को भी गिनाया है. वहीं बीजेपी ने भी एक वीडियो जारी करके केजरीवाल के शीशमहल पर सवाल उठाया है. बीजेपी ने एक फिल्म के किरदार में केजरीवाल, मनीष सीसोदिया और सतेंद्र जैन को दर्शाया है. बात दें कि पहले भी आप ने बीजेपी के दूल्हा को लेकर सवाल उठाया था और पिछले दिनों रमेश विधुड़ी को लेकर काफी आक्रामक रही है. बीजेपी ने भी AAP को आप-दा के मुद्दे पर खूब घेरने का प्रयास किया
यह भी पढ़ें.. दिल्ली चुनाव में पोस्टर वार जारी, शीशमहल और भ्रष्टाचार पर BJP ने जारी किया Video
यह भी पढ़ें.. दिल्ली चुनाव से पहले पोस्टर वॉर, बीजेपी-आप के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज