AAP-Congress छोड़ कर BJP में आये उम्मीदवारों का क्या हाल है?
Delhi Election Result: इन नेताओं ने बीजेपी के लिए अलग-अलग जगहों पर अपनी उम्मीदवारी पेश की है. कुछ का टिकट बदलने से बीजेपी को फायदा हुआ, जबकि कुछ सीटों पर उनका प्रदर्शन अपेक्षाकृत कमजोर रहा.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/DELHI-CANTT-1024x683.jpg)
Delhi Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को बहुमत मिलता हुआ दिखाई दे रहा है. बीजेपी को 40 से ज्यादा सीटें मिल सकती हैं, जबकि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में सरकार बनाने के लिए कम से कम 36 विधायकों की जरूरत होती है. हालांकि, इन सीटों में कुछ विधायक ऐसे भी हैं जिन्होंने पाला बदलकर बीजेपी में अपनी जगह बनायी. बीजेपी ने ऐसे नेताओं को टिकट दिया था, जो पहले अपनी पुरानी पार्टियों से जुड़े हुए थे और उन्होंने अपनी पहचान बदलने के बाद पार्टी के लिए चुनावी मैदान में उतरे.
प्रियंका गौतम
प्रियंका गौतम पहले आम आदमी पार्टी की पार्षद थीं. उन्होंने पाला बदलकर बीजेपी जॉइन की. बीजेपी ने उन्हें कोंडली सीट से उम्मीदवार बनाया. वह अपनी चुनावी सीट हार गईं हैं.
कैलाश गहलोत
आम आदमी पार्टी (AAP) की दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री रहे कैलाश गहलोत बाद में बीजेपी में शामिल हो गए थे. गहलोत नजफगढ़ से विधायक थे और जब अरविंद केजरीवाल ने आतिशी को मुख्यमंत्री चुना, तो वह नाराज होकर बीजेपी के हो गए. बीजेपी ने सत्य प्रकाश राणा का टिकट काटकर उन्हें बिजवासन से उम्मीदवार बनाया. वह अपनी चुनावी सीट जीत गए हैं.
करतार सिंह
करतार सिंह पहले आम आदमी पार्टी (AAP) में थे. उन्होंने पिछले साल पार्टी छोड़ी और फिर सितंबर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) जॉइन की. बीजेपी ने उन्हें छतरपुर से चुनावी मैदान में उतारा. अपनी चुनावी सीट वह जीत गए हैं.
एनडी शर्मा
2015 में AAP के टिकट पर चुनाव जीतनेवाले पूर्व AAP विधायक एनडी शर्मा ने भी बीजेपी में शामिल होने का निर्णय लिया. 2020 में उन्होंने बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा. अब वह 2025 में बीजेपी में शामिल हो गए और बदरपुर सीट से उम्मीदवार बनाये गए. अपनी चुनावी सीट वह हार गए हैं.
अरविंदर सिंह लवली
अरविंदर सिंह लवली ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने का निर्णय लिया. वे पहले भी पाला बदल चुके हैं. अब, उन्होंने गांधी नगर से बीजेपी का टिकट लिया और चुनावी मैदान में उतरे. अपनी चुनावी सीट वह जीत गए हैं.
इन नेताओं ने बीजेपी के लिए अलग-अलग जगहों पर अपनी उम्मीदवारी पेश की है. कुछ का टिकट बदलने से बीजेपी को फायदा हुआ, जबकि कुछ सीटों पर उनका प्रदर्शन अपेक्षाकृत कमजोर रहा. इन दलबदलू नेताओं के टिकटों के बावजूद, दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद ही साफ होगा कि उनके बदलाव का बीजेपी के लिए कितना फायदा हुआ है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में दलबदलू उम्मीदवारों का क्या हाल है?
Delhi Election Results पर गदर काट रहे मीम्स, सोशल मीडिया में चकल्लस