Yogi Adityanath: दिल्ली के इन मुस्लिम बहुल सीटों पर योगी आदित्यनाथ करेंगे प्रचार, तैयारियां शुरू

Yogi Adityanath: दिल्ली चुनाव में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की एंट्री होने जा रही है. सीएम योगी 23 जनवरी से इस अभियान की शुरुआत कर सकते हैं.

By Ayush Raj Dwivedi | January 20, 2025 8:32 PM

Yogi Adityanath: दिल्ली के विधानसभा चुनाव में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की एंट्री होने जा रही है. इस बार दिल्ली में योगी आदित्यनाथ 14 चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. योगी आदित्यनाथ इस बार अधिकतर मुस्लिम बहुल सीटों पर प्रचार करेंगे. बात दें कि दिल्ली में चुनाव 5 फरवरी को होने हैं जिसको लेकर अब प्रचार-प्रसार अभियान भी तेज हो गया है.

23 जनवरी से योगी कर सकते हैं चुनावी अभियान की शुरुआत

दिल्ली के चुनावी अखाड़े में योगी आदित्यनाथ 23 जनवरी से उतर सकते हैं. जानकारी के अनुसार योगी आदित्यनाथ 23 को तीन चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा 24 जनवरी को 4 और 30 जनवरी को 4 सभा कर सकते हैं. बात दें कि योगी आदित्यनाथ की मांग कई राज्यों के चुनाव में प्रचार में हुई है.

इन उम्मीदवारों के लिए करेंगे प्रचार

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ इस बार दिल्ली चुनाव में पवन शर्मा, गजेन्द्र यादव, प्रदयुमं राजपूत, कैलाश गहलोत, संजय गोयल, मोहन सिंह बिष्ट सहित कई उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे. योगी आदित्यनाथ को बीजेपी लगभग हर राज्य के चुनाव में उतारती है. दिल्ली के कई सीटों पर बिहार-यूपी के मतदाताओं की संख्या अधिक है. यही कारण है कि योगी आदित्यनाथ इस बार पूर्वांचल बहुल इलाकों में अधिक सभाएं करेंगे.

5 फरवरी को होना है दिल्ली विधानसभा चुनाव

दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी से हो रहा है. दिल्ली चुनाव में वोटिंग एक ही दिन होगी. इसके नतीजे 8 फरवरी को आएंगे. दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला हो रहा है. तीनों दलों ने करीब-करीब अपने प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर लिए हैं, इसकी घोषणा की जा चुकी है. उम्मीद की जा रही है कि इस बार चुनाव में कांटे की टक्कर हो सकती है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली सरकार घर बनवाएगी, केंद्र सरकार जमीन दें, केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा लेटर

ये भी पढ़ें : Delhi Assembly Election 2025 : प्याज की कीमत ने बढ़ाई बीजेपी की टेंशन, 52 दिन में सुषमा स्वराज भी नहीं बदल सकीं चुनावी फिजा

Next Article

Exit mobile version