‘रावण को हिरण बताना’ केजरीवाल को पड़ा भारी, BJP ने किया पलटवार

Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल के रामायण वाले बयान पर सियासी हलचल तेज हो गई है. रावण पर दिए बयान के बाद बीजेपी आक्रामक हो गई है.

By Ayush Raj Dwivedi | January 23, 2025 4:23 PM
an image

Arvind Kejriwal: दिल्ली चुनाव को लेकर सियासी बयानबाजी तेज होते जा रही है. हाल के दिनों में केजरीवाल के रामायण पर दिए बयान पर बीजेपी हमलावर है. अरविंद केजरीवाल ने कुछ दिनों पहले रामायण का जिक्र करते हुए कहा, केजरीवाल ने अपनी जनसभा में बताया कि कैसे रामचंद्र जी को 14 साल का वनवास हुआ और एक दिन वे खाने का इंतजाम करने के लिए जंगल में गए थे. उस दौरान उन्होंने अपनी पत्नी सीता को कुटिया में अकेला छोड़ा और अपने भाई लक्ष्मण से कहा कि वे उनकी रक्षा करें. इसी बीच रावण ने सोने के हिरण का रूप धारण कर सीता को ललचाया. सीता ने लक्ष्मण से कहा कि वह उस हिरण को पकड़ने जाएं. हालांकि, लक्ष्मण ने राम के आदेश का हवाला देते हुए जाने से इनकार किया. लेकिन सीता ने उन्हें आदेश दिया, और अंततः लक्ष्मण हिरण के पीछे चल पड़े, जिसके बाद रावण ने सीता का अपहरण कर लिया.

केजरीवाल के बयान पर बीजेपी ने किया पलटवार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के एक वायरल वीडियो को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उन्हें घेरते हुए तीखा हमला बोला है. बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उन्हें “चुनावी हिंदू” करार दिया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल को रामायण की सही जानकारी नहीं है, और यह भी नहीं पता कि सोने का हिरण बनकर रावण नहीं, बल्कि मारीच गया था. ठाकुर ने दिल्ली के स्कूलों की स्थिति को लेकर भी आलोचना की, कहां कि केजरीवाल ने दिल्ली के स्कूलों की हालत खराब कर दी है और न तो इनकी खुद की शिक्षा है, न ही ये दिल्लीवासियों को शिक्षा दे पाए.

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भी केजरीवाल के बयान पर कड़ा रुख अपनाया. उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब अरविंद केजरीवाल ने रामायण की गलत व्याख्या करने की कोशिश की है। सचदेवा ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने राक्षसों के बारे में गलत बातें कही हैं और अपनी बयानबाजी से हिंदू धर्म का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर बीजेपी आज उपवास करेगी और क्षमा याचना करेगी.

इसे भी पढ़ें: ट्रंप की डर से अमेरिका में समय से पहले बच्चे को जन्म देने की मची होड़

Exit mobile version