18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Delhi Elections Exit Polls : दिल्ली की सत्ता पर बीजेपी? 10 में से 8 एग्जिट पोल में आप पस्त

Delhi Elections Exit Polls : 10 में से 8 एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी पस्त होती नजर आ रही है. ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि दिल्ली की सत्ता में बीजेपी वापसी कर सकती है.

Delhi Elections Exit Polls : दिल्ली विधानसभा चुनाव के वोटिंग के बाद आये लगभग सभी एग्जिट पोल में बीजेपी को सत्ता पर काबिज होता दिखाया गया है. करीब 26 साल बाद राष्ट्रीय राजधानी की सत्ता में बीजेपी वापसी की संभावना जतायी गयी है. 10 में से 8 एग्जिट पोल में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलता दिखाया गया है. वहीं दो में आम आदमी पार्टी (आप) सत्ता बचाने में कामयाब दिख रही है.

वहीं, अधिकतर एग्जिट पोल में एक बार फिर कांग्रेस के हाथ खाली दिखाए गए हैं. पार्टी का खाता खुलता नहीं दिख रहा है. इससे पहले, दिल्ली विधानसभा चुनाव में शाम पांच बजे तक 57.70 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया. मतदान का वक्त शाम छह बजे तक था, लेकिन मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए बड़ी संख्या में मतदाता लाइन में खड़े थे. चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को घोषित होंगे. 70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा में सरकार बनाने के लिए 36 सीटों की जरूरत है.

सर्वे एजेंसीबीजेपीआपकांग्रेस
मैट्रिज35-3932-370-2
पी-मार्क 39-49 21-31 0-1
पीपुल्स इनसाइट 40-44 25-29 0-2
पीपुल्स प्लस 51-60 10-19 0-0
पोल डायरी 42-50 18-25 0-2
जेवीसी 39-45 22-31 0-2
चाणक्य स्ट्रैटेजीज 39-44 25-28 2-3
डीवी-रिसर्च 36-44 26-34 0-0
वी-प्रीसाइड 18-23 46-52 0-1
माइंड ब्रिंक 21-25 44-49 0-1

ये भी जानें

  1. कुल सीटें : 70
  2. बहुमत के लिए : 36

पिछली बार से मतदान कम

वर्षमतदान
201567.12%
202062.59%

सबसे ज्यादा नार्थ-ईस्ट दिल्ली में मतदान

दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए बुधवार को वोट डाले गए. सबसे ज्यादा नार्थ-ईस्ट दिल्ली में 63.83% और सबसे कम साउथ-ईस्ट में 53.77% मतदान हुआ है. यह बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का संसदीय क्षेत्र है. पिछले 12 सालों में यह सबसे कम वोटिंग है.

ये भी पढ़ें : जीत का चौक या फिर 28 साल बाद वापसी? क्या होंगे बीजेपी और AAP के हार-जीत के मायने

-दिल्ली के 70 निर्वाचन क्षेत्रों में 699 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करने के लिए 13,766 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ.
-2020 के विधानसभा चुनाव में 62.59 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि 2024 के लोकसभा चुनाव में यहां 56 प्रतिशत मतदान हुआ था.

ये भी पढ़ें : Delhi Exit Polls: एग्जिट पोल में आप हुई साफ! दिल्ली के लोगों पर चला मोदी का मैजिक 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें