Delhi Electricity Subsidy: अब बिजली सब्सिडीे के लिए चुनने होंगे विकल्प, इस नंबर पर करें मिस कॉल

राष्ट्रीय राजधानी में करीब 90 फीसदी बिजली उपभोक्ता अपने बिजली बिल का भुगतान ऑनलाइन करते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि भौतिक विधि से उपभोक्ता अपने बिजली बिल के साथ संलग्न प्रपत्र भरकर निर्धारित संग्रहण केन्द्रों पर जमा कर सकते हैं और सब्सिडी एक अक्टूबर से जारी रहेगी.

By Piyush Pandey | September 15, 2022 7:57 AM

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को घोषणा की है कि दिल्लीवासी अक्टूबर से मुफ्त बिजली योजना का लाभ तभी उठा सकते हैं, जब वे इसका विकल्प चुनेंगे. केजरीवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिल्ली में बिजली उपभोक्ता बुधवार से सब्सिडी का विकल्प चुनने के लिए सरकार द्वारा जारी किए नंबर पर मिस कॉल दे सकते हैं या नंबर पर व्हाट्ऐप संदेश भेज सकते हैं.


अब उपभोक्ताओं को मिलेगा विकल्प

दिल्ली सरकार की बिजली सब्सिडी पाने का विकल्प अब स्वत: नहीं मिलेगा और हर साल बिजली उपभोक्ताओं को बिजली सब्सिडी जारी रखने या न रखने का विकल्प दिया जाएगा. वर्तमान समय में, जिनकी बिजली की खपत 200 यूनिट से कम है, उन्हें कोई बिजली शुल्क नहीं देना पड़ता है. जिनकी खपत 400 यूनिट तक है उन्हें 50 फीसदी सब्सिडी मिलती है.

इस नंबर पर दे सकते है मिस्ड कॉल

सरकार ने कुछ महीने पहले ही तय किया था कि सब्सिडी उन्हीं को दी जाएगी जो इसकी मांग और आवेदन करेंगे. उपभोक्ता फोन नंबर 7011311111 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. उन्हें एक लिंक के साथ एक संदेश प्राप्त होगा और उस पर क्लिक करने पर, उन्हें एक फॉर्म मिलेगा जिसे भरकर वापस भेजा जा सकता है. फोन नंबर की घोषणा करते हुए केजरीवाल ने बताया कि नंबर का इस्तेमाल व्हाट्सएप पर अंग्रेजी में ‘हाय’ भेजकर भी इस्तेमाल किया जा सकता है और एक फॉर्म प्राप्त होगा जिसे भरकर सब्सिडी के लिए आवेदन करने के लिए भेजा जा सकता है.

 1 अक्टूबर से जारी रहेगी सब्सिडी

राष्ट्रीय राजधानी में करीब 90 फीसदी बिजली उपभोक्ता अपने बिजली बिल का भुगतान ऑनलाइन करते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि भौतिक विधि से उपभोक्ता अपने बिजली बिल के साथ संलग्न प्रपत्र भरकर निर्धारित संग्रहण केन्द्रों पर जमा कर सकते हैं और सब्सिडी एक अक्टूबर से जारी रहेगी. जिन उपभोक्ताओं के फोन नंबर बिल भुगतान के लिए पंजीकृत हैं, उन्हें सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आवेदन करने के लिए संदेश भेजे जाएंगे.

Also Read: दिल्ली, पंजाब और केरल तक जा रही झारखंड की बिजली लेकिन राज्य में अंधेरा, साक्षी धौनी ने भी उठाए सवाल
31 अक्टूबर तक आवेदन करने पर भी मिलेगी सब्सिडी

31 अक्टूबर तक आवेदन करने वालों को महीने की सब्सिडी मिलेगी. ऐसा नहीं करने वालों को अपने बिलों का भुगतान करना होगा लेकिन वे इसे पाने के लिए अगले महीने आवेदन कर सकते हैं. लोगों को इस योजना के बारे में जानकारी देने के लिए जल्द ही एक व्यापक अभियान शुरू किया जाएगा ताकि ऐसा न हो कि इस संबंध में किसी को जानकारी न हो.

(भाषा- इनपुट)

Next Article

Exit mobile version