Delhi Excise Policy: गिरफ्तारी के बाद सामने आया केजरीवाल का पहला रिएक्शन, सीएम पद से हटाने के लिए याचिका दायर

Delhi Excise Policy: दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद उन्हें सीएम पद से हटाने को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है. वहीं गिरफ्तारी के दूसरे दिन सीएम केजरीवाल ने खुद को लेकर बड़ा बयान दिया है.

By Pritish Sahay | March 22, 2024 5:19 PM
an image

Delhi Excise Policy: दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद उन्हें सीएम पद से हटाने की मांग जोर पकड़ने लगी है. अरविंद केजरीवाल को सीएम पद से हटाने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई. गौरतलब है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कल यानी गुरुवार को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद आज यानी शुक्रवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया है.सीएम केजरीवाल की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी समेत कई और वकील कोर्ट में बहस कर रहे हैं.

ईडी के पास कोई सबूत नहीं- सिंघवी

वहीं, दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ कोर्ट में बहस करते हुए अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा है कि ईडी के पास सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के लिए कोई सीधा सबूत नहीं है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सिंघवी ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय के पास ऐसा कोई सबूत नहीं है जिसके आधार पर सीएम केजरीवाल को किसी अपराध का दोषी माना जा सके. सिंघवी ने कहा कि गैरकानूनी तरीके के ईडी ने केजरीवाल को गिरफ्तार किया है.

https://twitter.com/ANI/status/1771122115904733678

गिरफ्तारी के बाद सीएम केजरीवाल ने खोली पहली बार जुबान

इधर गुरुवार को ईडी की ओर से गिरफ्तार किये जाने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पहली बार अपनी जुबान खोली है. सीएम केजरीवाल ने कहा है कि उनका पूरा जीवन देश के लिए है. उन्होंने कहा कि मैं चाहे जेल के अंदर रहूं या बाहर, मेरा पूरा जीवन देश के लिए समर्पित है. गौरतलब है कि दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में केजरीवाल के मामले की सुनवाई जारी है. इस दौरान ईडी ने केजरीवाल को लेकर कई दावे किए हैं.

कोर्ट में ईडी ने क्या दी दलील

बता दें ईडी ने कोर्ट में केजरीवाल के खिलाफ कई दलीलें दी हैं. ईडी के केजरीवाल को घोटालों का सरगना बताया है. ईडी ने कहा है कि सीएम केजरीवाल ने घोटाले में मिली रकम का गोवा चुनाव में इस्तेमाल किया है. कोर्ट में ईडी की ओर  से अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कहा कि सीएम केजरीवाल ने पंजाब चुनाव के लिए साउथ ग्रुप के कुछ आरोपियों से 100 करोड़ रुपये मांगे थे. वहीं, केजरीवाल की ओर से पेश अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने दलील दी है कि ईडी के पास कोई सबूत नहीं हैं. उन्होंने कहा कि यह पहला मौका है कि जब किसी सीएम की गिरफ्तारी हो रही है.

बीजेपी ने साधा केजरीवाल पर निशाना

इधर, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल खुद हाई कोर्ट गए थे, जिन्होंने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि हमारे सूत्रों से जो पता चला है उसके मुताबिक, जज ने तो यहां तक पूछा की उनके खिलाफ इतने सबूत होने के बाद भी वे कैसे खुलेआम घूम रहे हैं? मनोज तिवारी ने कहा कि जमानत बीजेपी नहीं बल्कि अदालतें देती हैं और मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को जमानत नहीं दी गई है. इतना सब होने के बाद भी उन्हें भाजपा को नहीं बल्कि अपने कर्मों को दोष देना चाहिए.

जारी है AAP नेताओं का बवाल
इधर, ईडी की ओर से धनशोधन मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के खिलाफ शुक्रवार को विरोध-प्रदर्शन किया, जिसके बाद पुलिस ने कैबिनेट मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने दोनों मंत्रियों को पुलिस की एक बस में बैठा दिया. आईटीओ पर पार्टी के कई नेता और समर्थक आप और भाजपा के कार्यालयों के पास विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इलाके में धारा 144 लागू होने का हवाला देते हुए पुलिस ने उन्हें वहां से चले जाने के लिए कहा. आतिशी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर की गई एक पोस्ट में कहा, ”आईटीओ पर शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने के बावजूद दिल्ली पुलिस ने मुझे हिरासत में ले लिया. पहले तो इन लोगों ने एक झूठे मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री को गिरफ्तार कर लिया और अब जो लोग इसके विरोध में शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे हैं उन्हें भी गिरफ्तार किया जा रहा है. यह लोकतंत्र की हत्या नहीं तो और क्या है ?.. भाषा इनपुट के साथ

Also Read: Congress: कांग्रेस को दिल्ली हाई कोर्ट से फिर झटका, अकाउंट फ्रीज मामले में पुनर्मूल्यांकन कार्यवाही के खिलाफ याचिका खारिज

Exit mobile version