Delhi Fire: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में गर्मी का प्रकोप है. भीषण गर्मी के कारण अगलगी की घटनाओं में भी काफी इजाफा हो गया है. ताजा मामला दिल्ली के मधु विहार इलाके का है जहां पुलिस स्टेशन मंडावली के पास एक पार्किंग में आग लगने से करीब 17 कारें जलकर खाक हो गईं. घटना मंगलवार देर रात करीब 1:17 बजे का है.. हालांकि जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया लेकिन हादसे में कई कारें जलकर खाक हो गई. वहीं आग कैसे सुलगी इसकी जांच की जा रही है. गौरतलब है कि हाल के दिनों में अगलगी की काफी घटनाएं सामने आई है, जिसके जान-माल की काफी क्षति हुई है.
दमकल की नौ गाड़ियों ने पाया आग पर काबू
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मंडावली के पास पार्किंग में लगी आग इतनी भयानक थी कि इसपर काबू पाने के लिए दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. रिपोर्ट के मुताबिक दमकर की नौ गाड़ियों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया. दरअसल आग लगने की घटना के बाद दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई जिसके बाद आनन-फानन में मौके पर दमकर की 9 गांड़ियां पहुंच गई.
बेबी केयर सेंटर में आग
गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली के विवेक विहार स्थित बेबी केयर सेंटर में आग लगने से 6 नवजातों की जलकर मौत हो गई. हादसे में 12 बच्चों की जान किसी तरह बचाई गई. दो दिन पहले न्यू बोर्न बेबी केयर अस्पताल में देर रात भीषण आग लग गई थी. जिससे इतना बड़ा हादसा हो गया. हालांकि जांच में यह भी पता चला कि अस्पताल में कई जरूरी गाइडलाइन की अनदेखी की गई थी. इससे पहले दिल्ली के कृष्णा नगर स्थित एक इमारत में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गए. डीएफएस यूनिट ने सात लोगों को सुरक्षित आग से बाहर निकाला.