Loading election data...

Delhi Fire News: चांदनी चौक के भागीरथ पैलेस मार्केट में लगी भीषण आग, 50 से अधिक दुकानें जलकर खाक

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने अगजनी की घटना पर कहा, आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं. दमकल अधिकारी और पुलिस मौके पर मौजूद हैं. अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.

By Piyush Pandey | November 25, 2022 7:56 AM

दिल्ली के चांदनी चौक में थोक बाजार भागीरथ पैलेस में भीषण आग लगने से 50 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गईं. पुलिस ने बताया कि गुरुवार को शाम लगी इस आग पर काबू पा लिया गया है और अब वातावरण को ठंडा किया जा रहा है ताकि आग दोबारा न भड़क जाए घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

दमकल विभाग के अनुसार, उन्हें आग लगने की सूचना गरुवार रात नौ बजकर 19 मिनट पर मिली और दमकल की 40 गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया. अभी दमकल की 22 गाड़ियां वातावरण को ठंडा करने में जुटी हैं. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर 12 घंटे से अधिक समय में काबू पाया गया. अधिकारियों ने बताया कि बाजार में एक दुकान में आग लग गई थी, जो तुरंत ही बाकी दुकानों में फैल गई. सभी दुकानें बिजली के उपकरणों की है.

दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. अभी दमकल की 22 गाड़ियां शीतलन अभियान में जुटी हैं. हालांकि, आग लगने की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है. दमकल अधिकारियों ने बताया कि कमजोर ढांचे, पानी की कमी और संकरी गलियों के कारण मकल कर्मियों को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. दमकल की 40 गाड़ियां और 200 से अधिक दमकल कर्मी मौके पर हैं

इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घटना पर दुख व्यक्त किया और कहा कि वह संबंधित जिला प्रशासन से स्थिति की जानकारी हासिल कर रहे हैं. उन्होंने एक खबर साझा करते हुए ट्वीट किया, कल देर रात चांदनी चौक के भागीरथ पैलेस बाजार में आग की घटना बेहद दुखद है. कल रात से ही दमकल कर्मी पूरी मेहनत से आग बुझाने के काम में लगे हुए हैं. जिला प्रशासन से मैं लगातार इसकी जानकारी ले रहा हूं.

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने अगजनी की घटना पर कहा, आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं. दमकल अधिकारी और पुलिस मौके पर मौजूद हैं. अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है.

(भाषा- इनपुट के साथ)

Next Article

Exit mobile version