Delhi News: पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम की बढ़ीं मुश्किलें, दिल्ली पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया
Delhi News: केजरीवाल सरकार में पूर्व मंत्री रहे राजेंद्र पाल गौतम को दिल्ली पुलिस ने नोटिस जारी किया है. दिल्ली पुलिस उनसे एक धर्मांतरण कार्यक्रम में उनकी मौजूदगी को लेकर मंगलवार को पूछताछ करेगी.
Delhi News: अरविंद केजरीवाल की सरकार में पूर्व मंत्री रहे राजेंद्र पाल गौतम की इस्तीफे के बाद मुश्किलें बढ़ गई हैं. दरअसल, दिल्ली पुलिस ने राजेंद्र पाल गौतम को नोटिस जारी किया है. एक धर्मांतरण कार्यक्रम में राजेंद्र पाल गौतम की मौजूदगी को लेकर दिल्ली पुलिस ने कल यानी मंगलवार को उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है.
कार्यक्रम में हिंदू देवी-देवताओं की कथित तौर पर की गई थी निंदा
बताया जाता है कि दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम की मौजूदगी में एक धर्मांतरण कार्यक्रम में हिंदू देवी-देवताओं की कथित तौर पर निंदा की गई थी. इस पूरी घटना का वीडियो सामने आने के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) राजेंद्र पाल गौतम और आम आदमी पार्टी (AAP) पर हमलावर थी. विवाद बढ़ने पर उन्होंने रविवार को मंत्री पद से इस्तीफा (Rajendra Pal Gautam Resigns) दे दिया था.
Delhi Police gives notice to Rajendra Pal Gautam to appear for questioning tomorrow;probe underway,notice given to know all details: Delhi Police officials
Rajendra Pal Gautam resigned as AAP Minister y'day. He was spotted at an event where people took oath boycotting Hindu Gods pic.twitter.com/kSKkH4wC0k
— ANI (@ANI) October 10, 2022
गौतम को कुछ अन्य लोगों के साथ पूछताछ के लिए पेश होने का निर्देश
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम को कुछ अन्य लोगों के साथ पूछताछ के लिए पेश होने को लेकर नोटिस जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री से धर्मांतरण कार्यक्रम में उनकी उपस्थिति के बारे में पूछताछ की जाएगी. कार्यक्रम में वास्तव में क्या हुआ था, उनसे इसके बारे में विवरण मांगा जाएगा.
बीजेपी के निशाने पर केजरीवाल
उल्लेखनीय है कि धर्मांतरण संबंधी एक कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति को लेकर उपजे विवाद के बाद राजेंद्र पाल गौतम ने दिल्ली सरकार के मंत्री पद से रविवार को इस्तीफा दे दिया था. बीजेपी ने गुजरात (Gujarat Assembly Election 2022) में चुनाव प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर हमला करने के लिए इस मुद्दे का इस्तेमाल किया और उन पर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगाया है.