Delhi News: पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम की बढ़ीं मुश्किलें, दिल्ली पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया

Delhi News: केजरीवाल सरकार में पूर्व मंत्री रहे राजेंद्र पाल गौतम को दिल्ली पुलिस ने नोटिस जारी किया है. दिल्ली पुलिस उनसे एक धर्मांतरण कार्यक्रम में उनकी मौजूदगी को लेकर मंगलवार को पूछताछ करेगी.

By Samir Kumar | October 10, 2022 10:39 PM

Delhi News: अरविंद केजरीवाल की सरकार में पूर्व मंत्री रहे राजेंद्र पाल गौतम की इस्तीफे के बाद मुश्किलें बढ़ गई हैं. दरअसल, दिल्ली पुलिस ने राजेंद्र पाल गौतम को नोटिस जारी किया है. एक धर्मांतरण कार्यक्रम में राजेंद्र पाल गौतम की मौजूदगी को लेकर दिल्ली पुलिस ने कल यानी मंगलवार को उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है.

कार्यक्रम में हिंदू देवी-देवताओं की कथित तौर पर की गई थी निंदा

बताया जाता है कि दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम की मौजूदगी में एक धर्मांतरण कार्यक्रम में हिंदू देवी-देवताओं की कथित तौर पर निंदा की गई थी. इस पूरी घटना का वीडियो सामने आने के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) राजेंद्र पाल गौतम और आम आदमी पार्टी (AAP) पर हमलावर थी. विवाद बढ़ने पर उन्होंने रविवार को मंत्री पद से इस्तीफा (Rajendra Pal Gautam Resigns) दे दिया था.


गौतम को कुछ अन्य लोगों के साथ पूछताछ के लिए पेश होने का निर्देश

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम को कुछ अन्य लोगों के साथ पूछताछ के लिए पेश होने को लेकर नोटिस जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री से धर्मांतरण कार्यक्रम में उनकी उपस्थिति के बारे में पूछताछ की जाएगी. कार्यक्रम में वास्तव में क्या हुआ था, उनसे इसके बारे में विवरण मांगा जाएगा.

बीजेपी के निशाने पर केजरीवाल

उल्लेखनीय है कि धर्मांतरण संबंधी एक कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति को लेकर उपजे विवाद के बाद राजेंद्र पाल गौतम ने दिल्ली सरकार के मंत्री पद से रविवार को इस्तीफा दे दिया था. बीजेपी ने गुजरात (Gujarat Assembly Election 2022) में चुनाव प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर हमला करने के लिए इस मुद्दे का इस्तेमाल किया और उन पर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगाया है.

Also Read: Rajendra Gautam Resigns: दिल्ली सरकार में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने दिया इस्तीफा, बीजेपी पर साधा निशाना

Next Article

Exit mobile version