14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Common Man Issues: दिल्ली सरकार ने मुफ्त राशन योजना को 30 सितंबर तक बढ़ाया, जानिए कैसे मिलेगा लाभ

दिल्ली के लाभार्थियों को अब 30 सितंबर तक मिलेगा मुफ्त राशन योजना लाभ. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान यह फैसला लिया है.

दिल्ली सरकार ने लाभार्थियों को मुफ्त राशन आपूर्ति (Free Ration Scheme) को 30 सिंतबर तक के लिये बढ़ा दिया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बुधवार को कहा कि मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया है. उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार ने कोरोना महामारी के कारण होने वाली आर्थिक समस्याओं को कम करने के लिए लाभार्थियों को मुफ्त राशन आपूर्ति करने का फैसला किया था. कोरोना काल के दौरान किया घोषणा


जानिए किन्हें मिलेगा योजना का लाभ

कोरोना के बढ़ते मामले के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुफ्त राशन योजना की घोषणा की थी. केजरीवाल ने कहा था कि जब तक दिल्ली में कोरोना मामलो में कमी ना आ जाए और स्तिथि नियंत्रण में ना आ जाए तब तक मुफ्त राशन लोगों को दिया जायेगा. मुफ्त राशन योजना के लिए उन लोगों को पात्र माना गया था जो दिल्ली के मूल निवासी हैं, साथ ही दिल्ली के वे सभी नागरिक जो बीपीएल कार्डधारी और दिहाड़ी मजदूरी करते है इस योजना के द्वारा लाभ उठा सकते है.

दस्तावेज के रूप में राशन कार्ड देने की जरूरत

मुख्यमंत्री ने घोषणा के दौरान कहा था कि इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को केवल दस्तावेज के रूप में राशन कार्ड देने की जरूरत है. दिल्ली सरकार के मुताबिक मुफ्त राशन योजना का लाभ लेने वालो की संख्या करीब 77 लाख के आस-पास है. हालांकि, दिल्ली में वर्तमान में सरकारी आंकड़ो के अनुसार करीब 72 लाख राशन कार्ड धारक है. जिन्हें मुफ्त राशन योजना का लाभ मिलेगा. वहीं, दिल्ली सरकार के मुताबिक इस योजना का लाभ अबतक 50 लाख से अधिक लोगों ने उठाया है.

Also Read: Delhi Pollution: केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, 1 अक्टूबर से दिल्ली में मध्यम-भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक
जानिए मुफ्त राशन योजना का कैसे मिलेगा लाभ

दिल्ली सरकार के मुताबिक मुफ्त राशन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए राशन कार्ड होना जरूरी है. बीपीएल और राशन कार्डधारी अपने साथ अपना लाभार्थी कार्ड को लेकर राशन की दुकान पर जा सकते हैं, जहां उन्हें मुफ्त राशन योजना के तहत राशन मुहैया कराया जायेगा. बता दें कि राशन दुकान से पहले राशन लेने पर कुछ पैसे देने होते थे, लेकिन अब बिना पैसे दिए अभ्यर्थी राशन प्राप्त कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें