22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Delhi Mayor Election: दिल्ली सरकार ने LG को दिया प्रस्ताव, इन तीन दिनों में कराया जाए मेयर चुनाव

Delhi Mayor Election: एक महीने में यह दूसरी बार है जब दिल्ली के मेयर पद के लिए चुनाव बाधित हुआ है. 6 जनवरी को एमसीडी हाउस में आप और बीजेपी पार्षदों के बीच झड़प के बाद मेयर का चुनाव टाल दिया गया था. आप ने मेयर पद के लिए शैली ओबेरॉय और आशु ठाकुर को अपना उम्मीदवार बनाया है.

Delhi Mayor Election: आम आदमी पार्टी की अगुवाई वाली (आप) दिल्ली सरकार ने महापौर के चुनाव के लिए तीन तारीखों यानी 3, 4 और 6 फरवरी का सुझाव दिया है और उपराज्यपाल वीके सक्सेना से उनमें से किसी एक को चुनने का अनुरोध किया है. पहले, एल-जी सक्सेना द्वारा शहर के एकीकृत नागरिक निकाय के पार्षदों की बैठक बुलाने की अनुमति देने के बाद चुनाव कराने की तारीख 24 जनवरी थी. एमसीडी ने मूल रूप से राष्ट्रीय राजधानी में महापौर चुनाव कराने की तारीख 30 जनवरी प्रस्तावित की थी.

24 जनवरी को आप और बीजेपी पार्षदों के बीच हुआ था विवाद

24 जनवरी को आप और बीजेपी पार्षदों के बीच हुए विवाद के बाद एमसीडी हाउस को मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव किए बिना स्थगित कर दिया गया था. लेकिन पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने एमसीडी हाउस में एल-जी सक्सेना द्वारा नव मनोनीत सदस्यों को शपथ दिलाई थी. शपथ ग्रहण समारोह के बाद जब मेयर के चुनाव के लिए वोटिंग की प्रक्रिया शुरू होने वाली थी तो आप पार्षद मुकेश गोयल ने आपत्ति जताते हुए कहा कि मनोनीत सदस्यों को मेयर चुनाव में वोट देने का अधिकार नहीं है.

Also Read: Asaram Bapu: आसाराम बापू को अदालत से लगा झटका, यौन उत्पीड़न मामले में दोषी करार

यह दूसरी बार है जब दिल्ली के मेयर पद के लिए चुनाव बाधित हुआ

एक महीने में यह दूसरी बार है जब दिल्ली के मेयर पद के लिए चुनाव बाधित हुआ है. 6 जनवरी को एमसीडी हाउस में आप और बीजेपी पार्षदों के बीच झड़प के बाद मेयर का चुनाव टाल दिया गया था. आप ने मेयर पद के लिए शैली ओबेरॉय और आशु ठाकुर को अपना उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी ने रेखा गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है. डिप्टी मेयर पद के लिए आप की ओर से आले मोहम्मद इकबाल और भाजपा की ओर से कमल बागड़ी और आप की ओर से जलज कुमार उम्मीदवार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें