25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली सरकार ने UPSC परीक्षाओं में शामिल होनेवालों छात्रों के लिए शुरू किया कार्यक्रम, युवा अधिकारी देंगे छात्रों को टिप्स

Delhi government launches a new program for students appearing in UPSC exams : नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी नीत अरविंद केजरीवाल की दिल्ली सरकार अब संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में शामिल होनेवाले छात्रों के लिए एक नया कार्यक्रम शुरू किया है. इस कार्यक्रम के तहत छात्रों के साथ युवा अधिकारी संवाद करेंगे.

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी नीत अरविंद केजरीवाल की दिल्ली सरकार अब संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में शामिल होनेवाले छात्रों के लिए एक नया कार्यक्रम शुरू किया है. इस कार्यक्रम के तहत छात्रों के साथ युवा अधिकारी संवाद करेंगे.

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली सरकार ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षाओं में शामिल होने का सपना देखनेवालों के लिए एक नया कार्यक्रम शुरू किया है. इस कार्यक्रम में छात्रों से युवा आईएएस और आईपीएस अधिकारी हर महीने संवाद करेंगे.

इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान अधिकारी परीक्षा को लेकर की गयी अपनी पढ़ाई और तैयारी से जुड़े अनुभव यूपीएससी में शामिल होनेवाले छात्रों से साझा करेंगे. साथ ही स्कूली शिक्षा के दौरान सिविल सर्विस की तैयारी और लाइफ स्टाइल संवारने के भी टिप्स देंगे.

इस अनूठी पहल की पहली कड़ी में गुरुवार को दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशक उदित प्रकाश ने छात्रों के साथ अपनी यूपीएससी की तैयारी संबंधी अनुभव साझा किये.

दिल्ली सरकार की ओर से शुरू किये गये कार्यक्रम में कक्षा नौ से 12वीं तक के लगभग 60 बच्चों के साथ प्रत्यक्ष संवाद के अलावा कार्यक्रम में लगभग पांच हजार बच्चे यूट्यूब लाइव के माध्यम से जुड़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें