दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस में बवाल, राघव चड्ढा बोले- BJP कार्यकर्ताओं से मिली मौत की धमकी
Delhi Latest Politics News Update दिल्ली जल बोर्ड (DJB) के ऑफिस में गुरुवार को जमकर बवाल हुआ. जल बोर्ड के उपाध्यक्ष व आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनका ऑफिस बुरी तरह से तहस-नहस कर दिया गया. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) कार्यकर्ताओं द्वारा संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ उनके स्टाफ को भी डराया-धमकाया गया है.
Delhi Latest Politics News Update दिल्ली जल बोर्ड (DJB) के ऑफिस में गुरुवार को जमकर बवाल हुआ. जल बोर्ड के उपाध्यक्ष व आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनका ऑफिस बुरी तरह से तहस-नहस कर दिया गया. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) कार्यकर्ताओं द्वारा संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ उनके स्टाफ को भी डराया-धमकाया गया है.
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ता जल बोर्ड के मुख्यालय पर प्रदर्शन को इकट्ठा हुए थे. इस दौरान कथित तौर पर दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा के ऑफिस में घुसकर तोड़फोड़ की गयी. साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी दी गयी. राघव चड्ढा ने घटना के बाद एक वीडियो ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. वीडियो में कुछ लोग पुलिस की मौजूदगी में उनके ऑफिस के दरवाजे और सीसे तोड़ते दिख रहे हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता भी लोगों की भीड़ के बीच मौजूद दिख रहे हैं.
The goons of BJP entered the Delhi Jal Board office and vandalised it. They challenged me&warned CM Arvind Kejriwal against supporting and speaking for farmers. There is CCTV footage. It's clear that this incident took place with help of Delhi Police: AAP's Raghav Chadha in Delhi pic.twitter.com/MujvDk5rHi
— ANI (@ANI) December 24, 2020
आप नेता राघव चड्ढा ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के गुंडों ने आज दिल्ली पुलिस के सामने दिल्ली जल बोर्ड के अंदर घुस कर काफी तोड़फोड़ की है. इस दौरान कई अधिकारी और स्टाफ जख्मी हुए है और उन्हें इलाज के लिए भेजा गया है.
भाजपा के गुंडे मेरे ऊपर हमले करने आए क्योंकि अरविंद केजरीवाल जी और हम सब किसानों के लिए आवाज़ उठा रहे हैं। मेरे ऑफिस में आकर तोड़फोड़ करते हैं और कहते हैं समझा देना अपने केजरीवाल को, किसानों के हक की आवाज़ उठाना बन्द करे।
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) December 24, 2020
भाजपइयों,
चाहे जान चली जाए, डरने वाले नहीं हैं हम। pic.twitter.com/sN74Ka3TNY
राघव चड्ढा ने कहा कि भाजपा के गुंडे मेरे ऊपर हमला करने आये, क्योंकि दिल्ली के सीए अरविंद केजरीवाल नये कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन पर डटे किसानों के लिए आवाज उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम किसानों के साथ खड़े थे और हमेशा खड़े रहेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा चाहे कितने भी हमले कर ले, हम पीछे हटने वाले नहीं हैं.
वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इस घटना को बेहद शर्मनाक बताया है. उन्होंने कहा कि भाजपा समझ ले कि आम आदमी पार्टी (AAP) और मेरी सरकार पूरी तरह से अंतिम सांस तक किसानों के साथ है. इस तरह के कायरना हमलों से हम नहीं डरते. मेरी सभी कार्यकर्ताओं से अपील है कि भाजपा के इस तरह के हमलों से उत्तेजित ना हों, संयम बरतें और पूरी तरह से किसानों का साथ दें.
ये बेहद शर्मनाक है
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 24, 2020
भाजपा समझ ले कि आम आदमी पार्टी और मेरी सरकार पूरी तरह से अंतिम साँस तक किसानों के साथ है।इस तरह के कायरना हमलों से हम नहीं डरते।मेरी सभी कार्यकर्ताओं से अपील है कि भाजपा के इस तरह के हमलों से उत्तेजित ना हों, संयम बरतें और पूरी तरह से किसानों का साथ दें https://t.co/4FvRWRwVt1
Upload By Samir Kumar