Side Effect of Fire Crackers In Delhi राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में वायु प्रदूषण का गंभीर असर दिखाई देने लगा है. दिवाली के बाद दिल्ली में वायु की गुणवत्ता और भी खराब हुई है. राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में वायु की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में आ गई है और उसका असर भी नजर आ रहा है.
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सर गंगा राम अस्पताल, दिल्ली बाल रोग विभाग के डॉ धीरेन गुप्ता का कहना है कि पिछले 10-15 दिनों में हमने अस्थमा और एलर्जी वाले लोगों में लक्षणों की अतिशयोक्ति में अचानक वृद्धि देखी है. उन्हें अधिक इनहेलेशन थेरेपी की आवश्यकता होती है. अभी हमारे पास अस्थमा के गंभीर दौरे के 3 मरीज भर्ती हैं.
In past 10-15 days we've seen sudden rise in exaggeration of symptoms in those who were asthmatic & allergic. They're requiring more inhalation therapy. Right now we've 3 patients admitted with severe asthma attack: Dr Dhiren Gupta, Paediatrics dept, Sir Ganga Ram Hospital, Delhi pic.twitter.com/AuKHs2AgEk
— ANI (@ANI) November 6, 2021
दरअसल, दिल्ली और एनसीआर की आसमां में स्मॉग की एक मोटी परत छाई है. प्रदूषण की वजह से उन लोगों का ज्यादा परेशानी हो रही है जो पहले से सांसों की दिक्कत का सामना कर रहे हैं. वहीं, कई लोगों को इस समय आंखों में जलन का भी सामना करना पड़ रहा है. यह रेस्पिरेटरी सिंकाइटियल वायरस का मौसम है, ऐसे में प्रदूषण के कारण जिन बच्चों को रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इंफेक्शन हो रहा है, उन्हें सांस की समस्या ज्यादा हो रही है.
बताया जा रहा है कि पीएम वैल्यू इतनी खराब है कि यह आंखों को प्रभावित कर रही है. आंखों में जलन पैदा हो रही है और इससे दिमाग में बादल भी छा जाते हैं. प्रदूषण और प्रदूषण के कारण बच्चे और बच्चे चिड़चिड़े हो जाते हैं. दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण से होने वाली परेशानी के बारे में कहा जा रहा है कि दिवाली के मौके पर इस बार पटाखों में किसी तरह की कमी नहीं आई और उसका असर सभी लोग महसूस कर रहे हैं.
Also Read: त्रिपुरा हिंसा केस: पुलिस ने यूएपीए के तहत कुल 102 ट्वीटर खातों के खिलाफ उठाया मामला