Delhi Latest News Update राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मायापुरी इलाके में शनिवार की सुबह एक मास्क मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में भीषण आग लग गयी. घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि, दो अन्य लोगों को बचा लिया गया है. दिल्ली के मायापुरी इलाके में मास्क मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में भीषण आग लगने से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
Delhi: One dead and two rescued after a fire that broke out at a mask manufacturing unit in Mayapuri, today morning. More details awaited.
— ANI (@ANI) December 26, 2020
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह साढ़े पांच बजे आग लगने की सूचना मिली. जिसके बाद दमकल की छह गाड़ियों को मौके पर भेजी गयी. उन्होंने बताया कि इस हादसे में 45 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि, फैक्टरी का दरवाजा तोड़ कर तीन लोगों को घटनास्थल से निकालने से कामयाबी मिली.
अधिकारी के मुताबिक, मृतक को बचाने की कोशिश की गयी, लेकिन अस्पताल पहुंचे पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक, फैक्टरी की इमारत की तीसरी मंजिल में आग लगी थी. उल्लेखनीय है कि इससे पहले फरवरी 2018 में दिल्ली के करोल बाग स्थित एक गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में आग लगी थी. इस दौरान दम घुटने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी.
Also Read: Samna Editorial : राहुल गांधी के नेतृत्व पर सवाल, शरद पवार को UPA की कमान सौंपने की वकालत, शिवसेना ने किया यूं हमलाUpload By Samir Kumar