Loading election data...

मीनाक्षी लेखी ने अरविंद केजरीवाल पर लगाया अवसरवादी राजनीति करने का आरोप, जानिए क्या है मामला

Delhi Politics News Update भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सांसद मीनाक्षी लेखी ने दिल्ली विधानसभा में कृषि कानूनों की प्रति फाड़ने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दिल्ली के राजपत्र में 23 नवंबर को केंद्र के तीनों कृषि कानूनों को अधिसूचित किया गया था. अब वे सूचित करने के बाद दिल्ली विधानसभा में उसी अधिनियम की प्रतियां फाड़ रहे हैं. यह अवसरवादी राजनीति है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2020 7:03 PM

Delhi Politics News Update भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सांसद मीनाक्षी लेखी ने दिल्ली विधानसभा में कृषि कानूनों की प्रति फाड़ने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दिल्ली के राजपत्र में 23 नवंबर को केंद्र के तीनों कृषि कानूनों को अधिसूचित किया गया था. अब वे सूचित करने के बाद दिल्ली विधानसभा में उसी अधिनियम की प्रतियां फाड़ रहे हैं. यह अवसरवादी राजनीति है.

साथ ही भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर निशाना साधते हुए गुरुवार को कहा है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने विज्ञापन का सहारा लेकर भाजपा शासित नगर निगमों के बारे में भ्रष्टाचार के झूठे आरोप लगाये है.

भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि 2-3 दिन पहले एक काले रंग का इश्तेहार निकाला गया. जिसमें 2500 करोड़ रुपये का घोटाले का जिक्र था. खास बात यह रही कि उसपर न तो तस्वीर थी, न आम आदमी पार्टी का नाम था. यानी इस इश्तेहार को स्पोंसर करने वालों को पता था कि उन पर मानहानि का केस बनता था.

मीनाक्षी लेखी ने कहा कि मुझे एक शायरी याद आ रही है कि दिखा दी है इश्तेहारों ने असलियत कुछ चेहरों की, जो टोपी पहनकर टोपी पहनाने का काम करते हैं. भाजपा सांसद ने आरोप लगाते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल अपने प्रचार के लिए आम जनता के पैसे से विज्ञापन देकर धोखे की राजनीति कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी ने एनडीएमसी और एसडीएमसी के ढाई हजार करोड़ माफ करने का आरोप लगाकर इसे भाजपा का भ्रष्टाचार करार दिया है.

Also Read: MP News : कमलनाथ के करीबी IAS-IPS अफसरों पर गिरेगी गाज, जल्द FIR दर्ज करने का निर्देश

Upload By Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version