Delhi: भ्रष्टाचार के झूठे आरोपों के लिए AAP नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे, दिल्ली के LG का बयान

Delhi AAP Vs LG: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना भ्रष्टाचार के झूठे आरोप लगाने के लिए आम आदमी पार्टी के विधायकों आतिशी, सौरभ भारद्वाज और दुर्गेश पाठक समेत आप नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2022 4:58 PM

Delhi AAP Vs LG: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना भ्रष्टाचार के झूठे आरोप लगाने के लिए आम आदमी पार्टी (Aam Adami Party) के विधायकों आतिशी, सौरभ भारद्वाज और दुर्गेश पाठक समेत आप नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि वीके सक्सेना ने AAP नेताओं के इस आरोप को काल्पनिक बताकर खारिज कर दिया है कि उन्होंने खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग का अध्यक्ष रहते हुए 1,400 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार किया था.

जैस्मीन शाह के खिलाफ भी की जाएगी कानूनी कार्रवाई

अधिकारियों ने कहा कि डायलॉग एंड डेवलपमेंट कमीशन ऑफ दिल्ली की उपाध्यक्ष जैस्मीन शाह के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. दरअसल, आम आदमी पार्टी के इन नेताओं ने वीके सक्सेना पर खादी ग्रामोद्योग के चेयरमेन रहते हुये घोटाले का आरोप लगाया था. अरविंद केजरीवाल की पार्टी AAP के इन नेताओं ने हाल ही में दावा किया है कि 2016 में नोटबंदी के दौरान उपराज्यपाल एक घोटाले में शामिल हैं और सीबीआई जांच की मांग की है.


सीबीआई की जांच से क्यों भाग रहे सक्सेना: आतिशी

इन सबके बीच, आप नेता आतिशी ने कहा कि मैं तो ये पूछना चाहती वीके सक्सेना सीबीआई की जांच से भाग क्यों रहे हैं? कुछ नहीं किया होगा तो बच जाएंगे. सीबीआई और ईडी को जांच करने दीजिये. अगर उन्होंने कुछ नहीं किया होगा तो बच जायंगे. साथ ही आप नेता ने कहा कि हम उम्मीद कर रहे हैं कि ये पता चल जाए की सीबीआई इंडिपेंडेंट एजेंसी है या बीजेपी के ऑपरेशन लोटस की एजेंसी है?

भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर दिल्ली में चढ़ा सियासी पारा

बताते चलें कि आम आदमी पार्टी के नेताओं की ओर से लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर दिल्ली का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. वीके सक्सेना के खिलाफ जांच की मांग को लेकर आप विधायकों ने विधानसभा में रात में धरना भी दिया. सोमवार को सदन की कार्यवाही के दौरान सत्तारूढ़ दल के विधायक आसन के समक्ष आ गए और आरोप लगाया कि घोटाला 1400 करोड़ रुपये का है. उन्होंने मांग की कि वीके सक्सेना को इस्तीफा देना चाहिए और मामले में सीबीआई और ईडी द्वारा जांच कराई जानी चाहिए.

Also Read: Crime News: दिल्ली में 6 साल से अधिक कारावास की सजा वाले अपराधों में फोरेंसिक जांच अनिवार्य

Next Article

Exit mobile version