Delhi LG vs Kejriwal govt: दिल्ली सरकार की बिजली सब्सिडी में अनियमितता की जांच के आदेश, बिफरे केजरीवाल
Delhi LG vs Kejriwal govt Tussle: सब्सिडी राशि के भुगतान में कथित तौर पर अनियमितता और जांच के आदेश को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर भड़ास निकाली है. उन्होंने कहा कि बीजेपी दिल्ली सरकार की मुफ्त बिजली की स्कीम रोकने में लगी है. हालांकि उन्होंने कहा कि वो ऐसा नहीं होने देंगे.
Delhi LG vs Kejriwal govt Tussle: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल एक बार फिर आमने-सामने है. दरअसल, दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने बिजली वितरण कंपनियों को सब्सिडी राशि के भुगतान में कथित तौर पर अनियमितता के आरोपों की जांच के आदेश दिए है. साथ ही एलजी ने 7 दिनों के अंदर जांच की रिपोर्ट सौंपने को भी कहा है. एलजी के इस आदेश के खिलाफ सीएम केजरीवाल बिफर गए हैं. उन्होंने बीजेपी पर यह स्कीम रोकने की कोशिश का आरोप लगाया है.
एलजी वीके सक्सेना ने बिजली सब्सिडी को चीफ सेक्रेटरी नरेश कुमार से पूछा है कि दिल्ली विद्युत नियामक आयोग ने 2018 के उस आदेश को अब तक लागू क्यों नहीं किया जिसमें सरकार को कहा गया था कि सब्सिडी का पैसा डीबीटी के माध्यम से उपभोक्ताओं को दिया जाए. एलजी ने सख्त लहजे में सवाल किया है कि इस आदेश को क्यों लागू नहीं किया गया है.
सीएम केजरीवाल ने किया बीजेपी पर हमला: सब्सिडी राशि के भुगतान में कथित तौर पर अनियमितता और जांच के आदेश को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर भड़ास निकाली है. उन्होंने कहा कि बीजेपी दिल्ली सरकार की मुफ्त बिजली की स्कीम रोकने में लगी है. हालांकि उन्होंने कहा कि वो ऐसा नहीं होने देंगे.
गुजरात के लोगों को पसंद आ रही है फ्री बिजली योजना- केजरीवाल: वहीं, फ्री बिजली योजना को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि गुजरात के लोगों को यह योजना खूब पसंद आ रही है. इसलिए बीजेपी इस योजना को रोकना चाहती है. उन्होंने कहा कि कमर तोड़ती महंगाई से जनता त्रस्त हैं ऐसे में मैं बिजली सब्सिडी देकर कुछ राहत देना चाहता हूं वो भी बर्दाश्त नहीं है.
आपने हर चीज़ पे इतना टैक्स लगा दिया। इतनी ज़्यादा महंगाई कर दी। लोगों का खून चूस रहे हो।
ऐसे में अगर मैं अपने लोगों की बिजली फ्री करके उन्हें थोड़ी राहत देता हूँ तो वो भी आपसे बर्दाश्त नहीं होता? वो भी आप रोकना चाहते हो? ये मैं किसी हालत में नहीं होने दूँगा। https://t.co/YWvcQ2TR80
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 4, 2022