22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Delhi Liquor: दिल्ली में जाम छलकाने में पुरुषों से कम नहीं महिलाएं, सर्वेक्षण में आये चौंकाने वाले नतीजे

Delhi Liquor: गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) कम्युनिटी अगेंस्ट ड्रंकन ड्राइविंग (सीएडीडी) द्वारा किए गए सर्वेक्षण में महामारी, उसके चलते लगाये गए लॉकडाउन, शराब की उपलब्धता में वृद्धि और खर्च के तरीके में बदलाव का उल्लेख महिलाओं में शराब की खपत में वृद्धि के लिए जिम्मेदार कारकों के रूप में किया गया है.

Delhi Liquor: दिल्ली में जाम छलकाने में महिलाएं पुरुषों के कहीं से भी कम नहीं हैं. 37 फीसदी से अधिक महिलाओं का मानना ​​है कि पिछले तीन सालों में उनकी शराब की खपत में इजाफा हुआ है. एक सर्वेक्षण में यह दावा किया गया है. सर्वेक्षण में कहा गया है कि 45 फीसदी से अधिक महिलाओं ने कहा कि उनके पीने की आवृत्ति बढ़ने का कारण तनाव है.

गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) कम्युनिटी अगेंस्ट ड्रंकन ड्राइविंग (सीएडीडी) द्वारा किए गए सर्वेक्षण में महामारी, उसके चलते लगाये गए लॉकडाउन, शराब की उपलब्धता में वृद्धि और खर्च के तरीके में बदलाव का उल्लेख महिलाओं में शराब की खपत में वृद्धि के लिए जिम्मेदार कारकों के रूप में किया गया है.

सीएडीडी ने एक बयान में कहा कि सर्वेक्षण में शामिल 5 हजार महिलाओं में से 37.6 फीसदी महिलाओं ने माना कि उनकी शराब की खपत बढ़ गई है. उसने कहा, 42.3 फीसदी महिलाओं ने अपनी वृद्धि को अनियमित और अवसर-आधारित माना है. शराब पीने में वृद्धि के लिए 34.4 फीसदी महिलाओं ने शराब की बढ़ी हुई उपलब्धता और 30.1 फीसदी ने ऊब को कारण के रूप में उल्लेखित किया.

सड़क सुरक्षा विशेषज्ञ, कार्यकर्ता और सीएडीडी के संस्थापक प्रिंस सिंघल ने कहा कि टेलीविजन पर शराब पीने के बारे में उदार दृष्टिकोण पेश किया जाना और तनाव दूर करने की क्षमता के बारे में दिखाया जाना, इस घटना के लिए जिम्मेदार दो कारक हैं.

Also Read: Delhi Pollution: दिल्ली में BS-III पेट्रोल और BS-IV डीजल वाहनों पर रोक जारी, वर्क फ्रॉम होम का आदेश वापस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें