मनीष सिसोदिया पर अब ED का शिकंजा, तिहाड़ जेल में लंबी पूछताछ के बाद किया गिरफ्तार

Delhi Liquor Policy Case: मनीष सिसोदिया को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. ईडी ने आज यानी गुरुवार को सिसोदिया से तिहाड़ जेल में लंबी पूछताछ की, पूछताछ के बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. कल यानी शुक्रवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है.

By Pritish Sahay | March 9, 2023 7:25 PM

Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. आज यानी गुरुवार को करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली शराब नीति के मामले में सीबीआई ने उन्हें पहले ही रिमांड पर लिया हुआ है. 20 मार्च तक सिसोदिया सीबीआई की कस्टडी में हैं. कल यानी शुक्रवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है.

फर्जी मामले बनाकर मनीष सिसोदिया की हुई गिरफ्तारी- केजरीवाल: मनीष सिसोदिया को सीबीआई के बाद ईडी की गिरफ्तारी से आम आदमी पार्टी में खासा रोश है. ईडी की सिसोदिया को गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि मनीष को पहले CBI ने गिरफ़्तार किया. CBI को कोई सबूत नहीं मिला, रेड में कोई पैसा नहीं मिला. कल बेल पर सुनवाई है. कल मनीष छूट जाते, तो आज ED ने गिरफ्तार कर लिया. इनका एक ही मकसद है- मनीष को हर हालत में अंदर रखना. रोज नये फर्जी मामले बनाकर. सीएम केजरीवाल ने कहा की जनता देख रही है. जनता जवाब देगी.

Next Article

Exit mobile version