टोकन सिस्टम से दिल्ली में बिकेगी शराब, केजरीवाल सरकार ने लॉन्च किया e-token

राजधानी दिल्ली में अब ई-टोकन के द्वारा शराब मिलेगी. दिल्ली सरकार ने यह फैसला शराब की दुकानों के बाहर भीड़ को देखते हुए किया है. सरकार ने ई-टोकन के लिए वेबसाइट भी लॉन्च किया है. लोग इस वेबसाइट के माध्यम से शराब खरीद सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2020 9:54 AM

नयी दिल्ली : राजधानी दिल्ली में अब ई-टोकन के द्वारा शराब मिलेगी. दिल्ली सरकार ने यह फैसला शराब की दुकानों के बाहर भीड़ को देखते हुए किया है. सरकार ने ई-टोकन के लिए वेबसाइट भी लॉन्च किया है. लोग इस वेबसाइट के माध्यम से शराब खरीद सकते हैं.

Also Read: दिल्ली में शराब खरीदने की भीड़ हटाने के लिए लाठीचार्ज, देशभर में लंबी लाइनें

इकॉनोमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली सरकार ने शराब की दुकान पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए राजधानी में शराब बिक्री ई-टोकन के माध्यम से करने का फैसला किया है. सरकार ने इसके लिए वेबसाइट भी लॉन्च किया है, लोग वहां पर रजिस्ट्रेशन करा के शराब खरीद सकते हैं.

ऑनलाइन डिलीवरी के लिए हाईकोर्ट में याचिका- दिल्ली में शराब बिक्री ऑनलाइन शुरू हो, इसके लिए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल किया गया है. याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में बताया कि राजधानी में इस सप्ताह शराब की बिक्री शुरू होने के बाद से लोगों ने सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन करते हुए दुकानों के बाहर कतार लगा ली. इससे संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ गया है

याचिकाकर्ता सजग निझावन ने मीडिया में आयी कई खबरों का जिक्र करते हुए कोर्ट को कहा कि चार मई को शराब की दुकानें खुलने के बाद से वहां भीड़ उमड़ रही है और सामाजिक दूरी के नियम का पालन नहीं किया जा रहा. दावा किया कि इससे कानून-व्यवस्था बनाए रखने में भी मुश्किल आ रही है.

150 दुकान खोलने का फैसला- राजस्व बढ़ाने के दी दिल्ली सरकार ने राजधानी दिल्ली में शराब की 150 दुकाने खोलने का फैसला लिया था. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया दुकान खोलने वक्त कहां था कि दिल्ली सरकार कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी इलाकों में शराब दुकान खोलने की इजाजत दी है. ये सभी दुकानें एमएचए के नियमों के हिसाब से खुलेगा. नियमों के पालन नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी.

Also Read: 70% महंगी शराब से दिल्ली वाले बेफिक्र, बस उन्हें व्यवस्था चाहिए! जानिए Lockdown 3 के दूसरा दिन का हाल

70 प्रतिशत कीमत बढ़ाई- इससे पहले, दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने शराब का शौक रखने वालों को जोरदार झटका देते हुए शराब बिक्री पर 70 फीसदी ‘स्पेशल कोरोना फीस’ लगाने का निर्णय लिया था, जिसके बाद दिल्ली में शराब, मौजूदा रेट से 70 फीसदी अधिक कीमत पर ग्राहकों को उपलब्ध मिल रही थी. हालांकि सरकार ने दलील दिया था कि यह कीमत इसलिए बढ़ाई गयी है क्योंकि दुकान पर लोगों की भीड़ ज्यादा न लगे.

Next Article

Exit mobile version