Delhi Liquor Scam: गोवा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) के फंड का कथित तौर पर प्रबंधन करने वाले चनप्रीत सिंह को ईडी (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है. उनकी गिरफ्तारी से आम आदमी पार्टी भड़क गई है. आप नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि लोगों को विश्वास नहीं है कि AAP भ्रष्टाचार में शामिल है. उन्होंने कहा कि बीजेपी आम आदमी पार्टी को बदनाम करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है. बता दें, चनप्रीत सिंह को गिरफ्तार करने के बाद विशेष अदालत में पेश किया गया था जहां से कोर्ट ने उन्हें 18 अप्रैल तक ईडी की हिरासत में भेज दिया है.
ईडी की गिरफ्त में चनप्रीत सिंह
बता दें, दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चनप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. चनप्रीत सिंह पर आरोप है कि उन्होंने गोवा असेंबली इलेक्शन के दौरान आम आदमी पार्टी के फंड को मैनेज किया था. आधिकारिक सूत्रों के हवाले से कहा गया कि चनप्रीत सिंह ने 2022 के गोवा विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी के अभियान के लिए कथित तौर पर कैश का इंतजाम किया था. हालांकि आम आदमी पार्टी ने ईडी की कार्रवाई को लेकर कहा है कि ईडी इस मामले में एक भी रुपया बरामद करने या किसी भी तरह के सबूत तलाश करने में असमर्थ रही है.
अरविंद केजरीवाल को किया जा रहा अपमानित- भारद्वाज
वहीं, दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सीएम अरविंद केजरीवाल की जेल को लेकर कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत कई मंत्रियों को जेल भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि कानून वही थे लेकिन इसके बाद भी केजरीवाल को जेल में अपमानित किया जा रहा है. मानसिक दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है. सीएम केजरीवाल को तोड़ने के लिए उन पर दबाव डाला जा रहा है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अरविंद केजरीवाल का पूरा जीवन संघर्षपूर्ण रहा है. वे टूटेंगे नहीं.
केजरीवाल के साथ कट्टर अपराधी जैसा किया जा रहा व्यवहार- मान
इससे पहले पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भी कल यानी सोमवार को तिहाड़ जेल में आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी. मुलाकात के बाद उन्होंने आरोप लगाया था कि जेल में सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ कट्टर अपराधी जैसा व्यवहार किया जा रहा है. बता दें दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में ईडी की गिरफ्तारी के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं. जेल के नियम के मुताबिक सीएम केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान की मुलाकात हुई थी.
राजनीति से प्रेरित है ईडी की कार्रवाई- AAP
वहीं, ईडी की कार्रवाई को लेकर आम आदमी पार्टी ने इसे राजनीति से प्रेरित बताया है. आम आदमी पार्टी का आरोप है कि ईडी राजनीति से प्रेरित होकर जांच कर रही है. आप ने कहा कि इस मामले में ईडी को एक रुपये भी बरामद नहीं हुआ है न ही ईडी कोई ठोस सबूत ढूंढ पाई है. इसके बावजूद कई आप नेताओं और मंत्रियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.