Lockdown Relief : अब लॉकडाउन में ऑड ईवन फॉर्मूला ! दिल्ली सरकार ने केंद्र को भेजा प्रस्ताव
लॉकडाउन 4.0 में ढील देने को लेकर दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने केंद्र के पास प्रस्ताव भेजा है. प्रस्ताव में केजरीवाल सरकार ने कहा है कि कोरोना से जूझ रही दिल्ली में ऑड ईवन के तर्ज पर बाजार और शॉपिंग मॉल खोले जाये. हालांकि यह प्रस्ताव लागू होगा या नहीं यह केंद्र के फैसले पर निर्भर करेगा.
नयी दिल्ली : लॉकडाउन 4.0 में ढील देने को लेकर दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने केंद्र के पास प्रस्ताव भेजा है. प्रस्ताव में केजरीवाल सरकार ने कहा है कि कोरोना से जूझ रही दिल्ली में ऑड ईवन के तर्ज पर बाजार और शॉपिंग मॉल खोले जाये. हालांकि यह प्रस्ताव लागू होगा या नहीं यह केंद्र के फैसले पर निर्भर करेगा.
समाचार एजेंसी के अनुसार केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को लेकर सभी राज्यों से सुझाव मांगे थे, जिसके बाद के एलजी के यहां बैठक हुई थी. बैठक में सीएम अरविंद केजरीवाल सहित तमाम कैबिनेट के मंत्री उपस्थित थे. बैठक के बाद केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया.
एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि सरकार चाहती है कि दिल्ली में मेट्रो, मॉल सहित अन्य सुविधाएं भी शुरू की जाये, लेकिन आखिरी निर्णय केंद्र सरकार को लेना है. हालांकि केजरीवाल सरकार को उम्मीद है कि उसके प्रस्ताव को मान लिया जायेगा.
Also Read: दिल्ली में कोरोना की रफ्तार तेज, 12 दिनों में मरीजों की संख्या हुई डबल
प्रदूषण बढ़ने के बाद लगा था ऑड ईवन- दिल्ली में प्रदूषण को रोकने के लिए दो बार ऑड ईवन फॉर्मूला लागू किया जा चुका है. इस फॉर्मूले के तहत ऑड नंबर की गाड़ी तीन दिन और ईवन नंबर की गाड़ी तीन दिन दिल्ली की सड़कों पर दौड़ सकती है. वहीं बाजार में यह फॉर्मूला कैसे लागू किया जायेगा. इसपर निर्णय नहीं हुआ है.
2400 से अधिक मरीज- राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस दोगुनी रफ्तार से बढ़ रही है. गुरूवार को दिल्ली में कोरोनावायरस के 472 नये केस सामने आया है. यह आंकड़े अब तक का रिकॉर्ड है. दिल्ली में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 8400 के पार पहुंच गयी है.
दिल्ली सरकार द्वारा जारी डेटा के अनुसार राजधानी में कोरोनावायरस से अबतक 115 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि संक्रमित मरीजों की संख्या 8470 पर पहुंच गयी है. वहीं राजधानी में 3000 से अधिक लोगों ने कोरोना को मात दे दिया है.