Unlock Delhi: सीएम केजरीवाल ने की Unlock 3.0 की घोषणा, कल से दुकानें, होटल और रेस्टोरेंट खुलेंगे, 50 फीसदी क्षमता के साथ चलेंगी बसें
Delhi Unlock 3.0: कई हफ्तों से जारी लॉकडाउन को बीच अब दिल्ली को अनलॉक कर दिया गया है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज यानी रविवार को पीसी कर दिल्ली को अनलॉक करने को लेकर कई बातों की जानकारी दी. सीएम केजरीवाल ने कहा कि, अब पहले की तरह दिल्ली में सारी दुकानें पूरी तरह से खुल सकती हैं.
-
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने की अनलॉक 3.0 की घोषणा
-
दिल्ली में कल से सभी तरह की गतिविधियों में रहेगी छूट
-
दुकानें, रेस्त्रां, होटल खुलेंगे, 50 फीसदी क्षमता से चलेंगी बस
Delhi Unlock 3.0: कई हफ्तों से जारी लॉकडाउन को बीच अब दिल्ली को अनलॉक कर दिया गया है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज यानी रविवार को पीसी कर दिल्ली को अनलॉक करने को लेकर कई बातों की जानकारी दी. सीएम केजरीवाल ने कहा कि, अब पहले की तरह दिल्ली में सारी दुकानें पूरी तरह से खुल सकती हैं. बाजार के लिए ऑड-इवन तरीका खत्म कर दिया गया है.
एक सप्ताह तक ट्रायलः दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि, अब सुबह 10 बजे से लेकर रात के 8 बजे तक दिल्ली मं दुकानें खुल सकती हैं. पहले एक हफ्ते तक इन नियमों के साथ चलकर देखा जाएगा. अगर इससे कोरोना के फैलाव में इजाफा नहीं हुआ तो आगे भी अनलॉक जारी रहेगी. लेकिन, अगर कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे तो फिर से पाबंदियां बढ़ा दी जाएंगी.
अब दिल्ली में क्या हैं बंदः गौरतलब है कि अनलॉक 3.0 के तहत साप्ताहिक बाजार समेत कई और चीजों को खोल दिया गया है. लेकिन अभी भी दिल्ली में सारे स्कूल और शैक्षणिक संस्थाएं बंद रहेंगी. सार्वजनिक शादी, लोगों के एक जगह इकठ्ठा होने पर पाबंदी जारी रहेगी. वहीं, स्विमिंग पूल, स्पा सेंटर, पार्क और गार्डन अभी बंद रहेंगे.
स्कूल-कॉलेज, शिक्षण संस्थान, सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक सभाएं, स्विमिंग पूल, स्टेडियम, स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स, सिनेमा, थियेटर, एंटरटेनमेंट पार्क, बैंक्वेट हॉल, ऑडिटोरियम, स्पा, जिम, पब्लिक पार्क और गार्डन पूरी तरह बंद रहेंगे: दिल्ली के मुख्यमंत्री https://t.co/LceHUnlwsw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 13, 2021
गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली में अनलॉक 1 और अनलॉक 2 के तहत जरूरी सेवाओं को खोला गया था. अनलॉक 1 और अनलॉक 2 के तहत बाजार, मॉल और मेट्रो खोले गये थे. जबकि, साप्ताहिक बाजार, जिम, रेस्तरां, सिनेमा हॉल, स्पा सेंटर, सैलून, बार, सभी शिक्षण संस्थान, पार्क के साथ-साथ सार्वजनिक स्थलों पर शादी समारोह को बंद रखा गया था.
Posted by: Pritish Sahay