Delhi Lockdown Unlock Update नयी दिल्ली : दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal) जल्द ही दिल्ली में अनलॉक-3 (Unlock-3) की घोषणा कर सकती है. अनलॉक-2 के तहत राष्ट्रीय राजधानी में कई चीजों में छूट दी गयी है. वहीं अब अनलॉक के तीसरे चरण में मॉल, जिम और सिनेमाघरों को खोलने की इजाजत मिल सकती है. सिनेमाघरों को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोला जा सकता है. कोरोना के मामलों में आ रही कमी को देखते हुए सरकार ने 7 जून को सरकार ने कुछ छूट के साथ लॉकडाउन को 14 जून के लिए बढ़ाया था.
अब 14 जून के बाद केजरीवाल सरकार रियायतों को बढ़ा सकती है. अनलॉक2 में सरकार ने बाजारों और दुकानों को ऑड-इवन फॉर्मूले के साथ खोलने की इजाजत दी थी. साथ ही मेट्रो सेवाओं को भी 50 फीसदी क्षमता के साथ खोल दिया गया था. दफ्तरों को भी आधी क्षमता के साथ शुरू करने का आदेश दिया गया था. इस अनलॉक में दिल्ली की सड़कों पर बेतहासा भीड़ देखी गयी. लोग बेपरवाही के साथ बिना मास्क के भी सड़कों पर घुमते देखे गये.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली आपदा प्रबंधन ऑथरिटी के अधिकारियों की बैठक में यह तय किया जायेगा कि अनलॉक-3 की रूपरेखा कैसी होगी. इसमें किन चीजों में छूट का दायरा बढ़ाया जायेगा और किन चीजों को अभी बंद रखा जायेगा. दिल्ली में जिम, सिनेमाघर, रेस्टोरेंट, सैलून, साप्ताहित बाजार, सार्वजनिक आयोजनों पर अभी भी प्रतिबंध है.
Also Read: कोविशील्ड के दो डोज के बीच का अंतर फिर घटा सकती है सरकार, विशेषज्ञ समूह कर रहा समीक्षा
कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि केजरीवाल सरकार अभी सैलून, जिम और सिनेमाघरों को खोलने का जोखिम नहीं उठायेगी. इसी प्रकार साप्ताहिक बाजार और होटलों को खोलने का निर्णय अभी टाला जा सकता है. वहीं सार्वजनिक स्थालों पर शादियां, पार्क और गार्डेन भी अभी बंद ही रहेंगे. शिक्षण संस्थान और कोचिंग संस्थानों को भी सरकार अभी बंद ही रखना चाहेगी.
दिल्ली में शुक्रवार को पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण के 238 नये मामले दर्ज किये गये. यह आंकड़ा पिछले तीन महीने में हर दिन आने वाले मामलों में सबसे कम है. वहीं पिछले 24 घंटे में 24 और मरीजों की मौत हो गयी और मौत का आंकड़ा 24,772 पर पहुंच गया. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट घटकर 0.31 प्रतिशत रह गयी है.
Posted By: Amlesh Nandan.