दिल्ली के तिगड़ी जेजे कैंप में एलपीजी सिलेंडर विस्फोट, 5 लोग घायल

Delhi, LPG blast, JJ Camp locality of Tigri area, 5 people injured, Delhi Police दिल्ली के तिगड़ी इलाके के जेजे कैंप में शनिवार शाम करीब 7 बजे एक झुग्गी में एलपीजी सिलेंडर के फटने से बड़ा हादसा हुआ. इस हादसे में 5 लोग घायल बताये जा रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2020 9:07 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली के तिगड़ी इलाके के जेजे कैंप में शनिवार शाम करीब 7 बजे एक झुग्गी में एलपीजी सिलेंडर के फटने से बड़ा हादसा हुआ. इस हादसे में 5 लोग घायल बताये जा रहे हैं.

विस्फोट इतना भयानक था कि आस-पास के लोग भी डर गये. बाद में स्थानीय लोगों की सूचना पर दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गईं. खबर लिखे जाने तक बचाव कार्य चल रहा था.

दिल्ली पुलिस ने बताया, तिगड़ी के जेजे कैंप इलाके में एक झुग्गी में शाम लगभग 07 बजे एक एलपीजी सिलेंडर विस्फोट में कम से कम 5 लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है, वरिष्ठ अधिकारी बचाव और राहत के लिए घटनास्थल पर मौजूद हैं. विस्तृत खबर की अभी प्रतीक्षा है.

Next Article

Exit mobile version