दिल्ली : मुखर्जी नगर के गर्ल्स हॉस्टल में भीषण आग, बाल-बाल बची 35 लड़कियां, देखें Video

दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में एक गर्ल्स पीजी हॉस्टल में भीषण आग लगने की खबर सामने आ रही है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, घटनास्थल पर दमकल की 20 गाड़ियां मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. दिल्ली फायर सर्विस ने मीडिया को शुरुआती जानकारी दी है.

By Aditya kumar | September 27, 2023 9:36 PM

Fire In Delhi Girls PG Hostel : दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में एक गर्ल्स पीजी हॉस्टल में भीषण आग लगने की खबर सामने आ रही है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, घटनास्थल पर दमकल की 20 गाड़ियां मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. दिल्ली फायर सर्विस ने मीडिया को शुरुआती जानकारी दी है. हालांकि, आग पर काबू पा लिया गया है.

सभी लड़कियों को सुरक्षित निकाला गया बाहर

साथ ही दिल्ली अग्निशमन सेवा ने जानकारी देते हुए बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और 5 लड़कियों को बचा लिया गया है. साथ ही यह भी बताया गया है कि खोज एवं बचाव अभियान अभी भी जारी है. वहीं, इससे संबंधित अन्य तस्वीरों को साझा करते हुए विभाग और वहां बचाव कार्य कर रहे कर्मचारियों ने जानकारी दी कि आग पूरी तरह से बुझ गई है, वहां करीब 35 लड़कियां थीं और सभी सुरक्षित हैं, ऐसा लगता है कि आग सीढ़ियों के पास लगे मीटर बोर्ड से शुरू हुई और ऊपरी मंजिलों तक फैल गई, इमारत (जी+3) में केवल 1 सीढ़ी है.

‘स्थिति नियंत्रण में, कूलिंग ऑपरेशन जारी’

दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि हमें शाम 5:45 बजे फोन आया कि एक गर्ल्स हॉस्टल में आग लग गई है. कुल 20 फायर टेंडर भेजे गए. बचाव अभियान 1.5 घंटे तक जारी रहा और सभी लड़कियां सुरक्षित थीं और उन्हें बचा लिया गया. आगे उन्होंने कहा कि आग बुझा दी गई है और किसी को कोई चोट नहीं आई है. साथ ही आग लगने के कारण प कहते हुए उन्होंने कहा है कि ऐसा लगता है कि आग सीढ़ियों के पास लगे मीटर बोर्ड से शुरू हुई और ऊपरी मंजिलों तक फैल गई. स्थिति नियंत्रण में है और कूलिंग ऑपरेशन जारी है.

Next Article

Exit mobile version