Delhi MCD: MCD की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित, रेखा गुप्ता और अमित नागपाल पर होगी कार्रवाई

MCD Updates: दिल्ली मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के बाद एमसीडी में जो हाई वोल्टेज ड्राम शुरू हुआ वो कल से लेकर आज तक जारी है. स्टैंडिंग कमेटी के इलेक्शन में एमसीडी में जमकर हंगामा हुआ. बुधवार की पूरी रात एमसीडी में रह-रह कर कार्यवाही स्थगित होती रही और हंगामा बरपता रहा. आज यानी गुरुवार सुबह तो AAP और बीजेपी की महिला पार्षदों में ही हाथापाई हो गई.

By Pritish Sahay | February 23, 2023 10:05 AM
an image

मुख्य बातें

MCD Updates: दिल्ली मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के बाद एमसीडी में जो हाई वोल्टेज ड्राम शुरू हुआ वो कल से लेकर आज तक जारी है. स्टैंडिंग कमेटी के इलेक्शन में एमसीडी में जमकर हंगामा हुआ. बुधवार की पूरी रात एमसीडी में रह-रह कर कार्यवाही स्थगित होती रही और हंगामा बरपता रहा. आज यानी गुरुवार सुबह तो AAP और बीजेपी की महिला पार्षदों में ही हाथापाई हो गई.

लाइव अपडेट

हम चाहते हैं निष्पक्ष चुनाव- बीजेपी

दिल्ली नगर निगम के सिविक सेंटर के बाहर एमसीडी की स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव को लेकर भाजपा पार्षदों ने विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी पार्षदों का कहना है कि हम उनसे मतपत्र की गोपनीयता बनाए रखने के लिए मोबाइल अंदर नहीं आने देने के लिए कह रहे हैं. हम निष्पक्ष चुनाव चाहते हैं.

हंगामे के कारण नहीं हो पाया स्थायी समिति का चुनाव

इससे पहले दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की स्थायी समिति के छह सदस्यों का चुनाव बुधवार को सदन में भारी शोर-शराबे के कारण नहीं हो पाया. दरअसल, महापौर ने वोटिंग के दौरान मतदान क्षेत्र में मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति दे दी थी, लेकिन बीजेपी सदस्यों ने इसका विरोध किया. उनमें कई आसन के समीप आ गये और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारे लगाने लगे.

एक घंटे के लिए एमसीडी स्थगित

दिल्ली के एमसीडी सदन में आम आदमी पार्टी और बीजेपी पार्षदों के बीच भारी हंगामें और नारेबाजी के बीच एमसीडी सदन की कार्यवाही फिर से एक घंटे के लिए स्थगित कर दी गई. इससे पहले कल यानी बुधवार को मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के बाद स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव जब शुरू हुआ तो बीजेपी के पार्षदों ने नारेबाजी शुरू कर दी. इसके बाद सदन में जमकर हंगामा हुआ.

Exit mobile version